Sukhdev Singh Gogamedi Shooters Arrested: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित सिंह राठौड़ को पकड़ लिया है। दोनों शूटर्स चंडीगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
न्यूज एजेंसी ANIके मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान पुलिस की एसआईटी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर दोनों शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 9 दिसंबर की देर रात चंडीगढ़ में शराब ठेके के पास दोनों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को दिल्ली लाया जा रहा है।
Sukhdev Singh Gogamedi Shooters Arrested:


