Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी मंत्री की माफी को Supreme Court ने ‘घड़ियाली आंसू’ कहकर ठुकराया

कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी मंत्री की माफी को Supreme Court ने 'घड़ियाली आंसू' कहकर ठुकराया

Supreme Court: ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी मंत्री कुँवर विजय शाह की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री कुँवर विजय शाह की कर्नल क़ुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर मांगी गई माफ़ी पर सख्त रुख अपनाया और पूछा कि क्या ये ‘घड़ियाली आंसू’ हैं जिससे कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

ये माफी सिर्फ कानूनी झंझटों से निकलने के लिए ‘घड़ियाली आंसू’

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि, ‘कोर्ट को मंत्री की इस तरह की माफी की जरूरत नहीं है। आपने जो घटिया और बिना सोच-समझ के टिप्पणी की, उसके बाद ये माफ़ी हमें नहीं चाहिए।’ कोर्ट ने आगे कहा कि ‘ये सिर्फ कानूनी झंझटों से निकलने के लिए ‘घड़ियाली आंसू’ लग रहे हैं।’

सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि, ‘हमने आपके वीडियो देखे हैं, आप तो लगभग गाली देने ही वाले थे।’ कोर्ट ने मंत्री को यह भी कहा कि ,’एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, उन्हें हर शब्द सोच-समझकर बोलना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें:  लेजर शो से जगमगाया कर्तव्य पथ, पुलिस बैंड ने सबका मन मोह लिया

Supreme Court ने मंत्री शाह के खिलाफ SIT जांच का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस को इस पूरे मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि राज्य के डीजीपी 20 मई, मंगलवार तक SIT का गठन करें, जिसमें तीन सीनियर आईपीएस अफसर हों, जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हों और सभी मध्य प्रदेश कैडर से हों।

साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के ये तीनों अफसर राज्य से बाहर के हों। टीम का नेतृत्व कम से कम इंस्पेक्टर जनरल (IG) रैंक के अधिकारी के हाथ में हो और बाकी दो अफसरों की रैंक सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) से नीचे न हो।

इसे भी पढ़ें:  केंद्र सरकार के बजट पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का तंज

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में क्या कहा?

उल्लेखनिय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ कहा था। इसके बाद इसको लेकर विवाद बढ़ा और मंत्री की चारों तरफ फजीहत होने लगी। बाद में हाईकोर्ट ने इस पर स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद भाजपा मंत्री जमानत के लिए मारे मरे फिर रहे हैं।

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी उन दो अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के सैन्य पहलुओं के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। मंत्री शाह ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर्नल कुरैशी की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘जिन्होंने हमारी बेटियों को विधवा बनाया, हमने उन्हें सबक सिखाने के लिए उनकी अपनी एक बहन को भेजा।’

इसे भी पढ़ें:  मैरिटल रेप को बलात्कार का अपराध घोषित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई थी। आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक घास के मैदान में 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई की तड़के पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now