Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vice Presidential Election: NDA आज कर सकता है उम्मीदवार का ऐलान, इन नेताओं के नाम चर्चा में

Vice Presidential Election: NDA आज कर सकता है उम्मीदवार का ऐलान, इन नेताओं के नाम चर्चा में

Vice Presidential Election: सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है, जिससे इस पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन ने उम्मीदवार के चयन का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को सौंपा है।

बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ है, और 9 सितंबर को इसके लिए चुनाव होना तय है। हालांकि, NDA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में उम्मीदवार के चयन पर चर्चा की गई थी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संकेत दिया था कि अंतिम निर्णय पीएम मोदी और नड्डा द्वारा लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  हार्ट अटैक-डायबिटीज से बचना है तो बाजरा खाइए, मोटापा भी घटेगा

उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें राज्यसभा के उपसभापति और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हरिवंश सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल हैं। हालांकि, इन नामों पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विपक्षी गठबंधन INDIA भी इस चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विभिन्न विपक्षी दलों के साथ चर्चा कर सहमति बनाने में जुटे हैं। सूत्रों का कहना है कि विपक्ष एक मजबूत राजनीतिक संदेश देने के लिए इस चुनाव में पीछे नहीं हटेगा। हालांकि, कुछ विपक्षी नेताओं का मानना है कि NDA के उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही विपक्ष को अपने उम्मीदवार का फैसला करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  गृहमंत्री शाह उत्तराखंड के दौरे पर

Vice Presidential Election : 9 सितम्बर को होगा चुनाव

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले दोनों पक्षों की रणनीति पर सबकी नजरें टिकी हैं। NDA की ओर से आज होने वाली संभावित घोषणा इस दौड़ को और रोचक बना सकती है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल