Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली वालों, ध्यान दें! 25 मई तक काठिया बाबा मार्ग बंद, ये हैं वैकल्पिक रास्ते..!

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के वासियों, अगर आप रोज़ काठिया बाबा मार्ग से होकर गुजरते हैं, तो ज़रा कान खोलकर सुन लीजिए! दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ज़रूरी एडवाइज़री जारी की है, क्योंकि इस रास्ते पर 25 मई 2025 तक मरम्मत का काम चलेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर के SDM ऑफिस से लेकर बुरारी के विजय चौक तक ये काम होगा, और अगर आपने पहले से प्लान नहीं किया, तो जाम में फंसकर सिर पीटना पड़ सकता है। चलिए, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से बच सकते हैं।

Delhi Traffic Advisory: क्या है मरम्मत का माजरा?

पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) काठिया बाबा मार्ग को चकाचक करने में जुटा है। 25 मई तक स्वरूप नगर से बुरारी चौक तक ये काम चलेगा, और इस दौरान रास्ता या तो बंद रहेगा या भारी जाम की स्थिति होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है—इस रास्ते से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ, वरना समय और मूड दोनों खराब हो सकते हैं!

इसे भी पढ़ें:  MP Board Result 2025 Live: जानिए एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परिणाम कब आएगा?, आसानी से चेक करे अपना रिजल्ट

जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते (Delhi Traffic Advisory)

ट्रैफिक पुलिस ने कुछ आसान रास्ते सुझाए हैं, ताकि आप बिना सिरदर्द के अपनी मंज़िल तक पहुँच सकें:
1. स्वरूप नगर (SDM ऑफिस/नाला) से आने वाले
– CC रोड पकड़ें और भलस्वा लैंडफिल (कूड़ा-खट्टा) की ओर बढ़ें।
– वहाँ से झंडा चौक होते हुए बुरारी चौक तक जाएँ।
2. विजय चौक से आने वाले
– गुरुद्वारा रोड से गुर्जर चौक, फिर झंडा चौक और भलस्वा लैंडफिल होते हुए नाले की ओर जाएँ।
3. एक और रास्ता
– झंडा चौक से गुर्जर चौक, फिर विजय चौक के रास्ते बुरारी पहुँचें।
हाँ, ये रास्ते थोड़े घुमावदार लग सकते हैं, लेकिन जाम में घंटों फंसने से तो ये कहीं बेहतर हैं, है ना?

इसे भी पढ़ें:  JP Nadda Wife Car Stolen: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी

पब्लिक ट्रांसपोर्ट है आपका दोस्त

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की खास सलाह है—इस दौरान मेट्रो या बस का इस्तेमाल करें। दिल्ली मेट्रो और DTC बसें अपने तय समय पर चल रही हैं, जो रोज़ के सफर को आसान बनाएँगी। सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ कम होगी, और आपका वक्त भी बचेगा। तो, कार को गैरेज में छोड़कर मेट्रो की सवारी का मज़ा लें!

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now