Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Zubeen Garg Death Case: गायक जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, जानिए किन लोगों की हो रही गिरफ्तारियां

Zubeen Garg Death Case: गायक जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, जानिए किन लोगों की हो रही गिरफ्तारियां

Zubeen Garg Death Case: असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में रहस्यमयी मौत की जांच में एक नया मोड़ आ गया है। उनके चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह इस मामले में अब तक की पांचवीं गिरफ्तारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पुष्टि की कि संदीपन को हिरासत में लिया गया है और अब कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। संदीपन, जो पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर तैनात हैं, सिंगापुर यात्रा के दौरान जुबीन के साथ मौजूद थे।

संदीपन पर पहले से शक, कई दौर की पूछताछ
जांच एजेंसी ने बताया कि संदीपन से पिछले कुछ दिनों में कई बार सख्ती से पूछताछ की गई थी। वे न केवल जुबीन के रिश्तेदार थे, बल्कि सिंगापुर में हुए हादसे के समय उनके साथ ही थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग करेगी। सीआईडी ने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान संदीपन की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते यह कदम उठाया गया।

इसे भी पढ़ें:  भारत-कनाडा के बीच में बढ़ा तनाव, अगले आदेश तक वीजा पर लगाई रोक

पांच गिरफ्तारियां, हत्या का केस दर्ज
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब तक पांच लोग हिरासत में हैं। संदीपन के अलावा ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, तथा बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या), आपराधिक साजिश, लापरवाही से मौत और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एक नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Palm Oil Price: ढाई साल की ऊंचाई पर पहुंचा पाम ऑयल की कीमत..!

बैंडमेट का सनसनीखेज आरोप: जहर देकर की हत्या
इस मामले में एक बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने चौंकाने वाला दावा किया है। गिरफ्तारी के आधार दस्तावेजों के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि जुबीन को सिंगापुर में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानु महंत ने जहर देकर मार डाला। शेखर ने कहा कि जुबीन एक कुशल तैराक थे, इसलिए डूबने से मौत का दावा झूठा लगता है। यह आरोप पुलिस जांच को नई दिशा दे रहा है।

सिंगापुर में कैसे हुई मौत?
जुबीन गर्ग (52 वर्ष) की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान हुई। वे ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ में परफॉर्म करने गए थे, लेकिन इवेंट से पहले समुद्र में तैरते समय अचानक बेहोश हो गए और डूब गए। सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने को मौत का कारण बताया गया, लेकिन सिंगापुर पुलिस ने फाउल प्ले की आशंका से इनकार किया था। हालांकि, असम सरकार ने एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया है और ईडी व इनकम टैक्स विभाग को भी जांच में शामिल किया जा सकता है। सिंगापुर पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है।

इसे भी पढ़ें:  Covishield Side Eeffects संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए Supreme Court सहमत..!

जुबीन की मौत ने असम के लाखों प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए थे। असम सरकार ने जांच को गति देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क किया है, क्योंकि सभी आरोपी भारतीय नागरिक हैं। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। जुबीन की पत्नी और बहन ने भी परिस्थितियों का पता लगाने की मांग की है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now