Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला के 21 वर्षीय युवक ने नशे की लत को पूरा करने के लिए 19 लाख की चोरियों को दिया अंजाम

चिट्टा की लत Kangra News

शिमला|
राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में करीब चार माह के भीतर सात चोरियों को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़ा गया 21 वर्षीय आरोपित आयूष शिमला जिला के सेब बाहुल क्षेत्र कोटखाई के टाऊ क्षेत्र का रहने वाला है। संजौली इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस आरोपित युवक से पुलिस चार दिन से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं।

आरोपित ने बताया कि उसने संजौली क्षेत्र में चार से पांच माह के भीतर सात चोरियां की थीं। सातों चोरियों में 19 लाख रुपये की कीमत के गहने गहने व नकदी चुराई थी। सभी गहने उसने संजौली में एक ज्वेलर को बेचे हैं। इसमें नौ लाख के गहनों की रिकवरी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चिट्टे का सेवन करता है। आरोपित ने बताया कि वह नशे के लिए चोरी करता था। पहली चोरी भी उसने नशे के लिए ही की थी। आरोपित चोरी के लिए रात के अंधेरे का इंतजार नहीं करता था। वह ज्यादातर चोरियां दिन के समय ही करता था। वह ऐसे घरों की पहचान करता था जहां पर कोई नहीं रहता था।

आरोपित काफी समय से संजौली इलाके में ही रहता था इसलिए इसे यहां के बारे में सारी जानकारी थी। घरों की रेकी करने के बाद यह दिन के समय ही चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी के लिए जब वह जाता था तो हुड पहन कर अपने सिर को ढक लेता था ताकि सीसीटीवी कैमरे की नजर में यदि आ भी जाए तो पहचान न हो सके।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण

बार बार चोरी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस भी चोरों से परेशान हो चुकी थी। पुलिस अंदेशा जता रही थी कि इन चोरी की घटनाओं के पीछे कोई बड़े शातिर हैं जिनका संबंध बाहरी राज्यों से है लेकिन

जब पुलिस ने मुस्तैदी से जाँच की तो आरोपित को सीसीटीवी कैमरे की मदद से दबोच लिया गया। पुलिस को शक हुआ कि आरोपित शिमला में ही किसी ज्वेलर को गहने बेचता था। तब शहर में कई बड़े ज्वेलरों से पूछताछ की गई। इसके बाद संजौली में ज्वेलरों की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया। ज्वेलर से हुई पूछताछ में उसने बताया कि युवक कई बार यहां पर गहने बेच चुका है।

इसे भी पढ़ें:  सेब बागबान नदी में बहा रहे सेब : बरागटा

पुलिस ने जब आरोपित को पकड़ा तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन इसने गहने बेचने के लिए पहचान के तौर पर अपने आधार कार्ड की कापी ज्वेलर को बतौर साक्ष्य दे रखी थी जिसके बाद वह पकड़ में आया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment