Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: शिमला में देखते ही देखते जमींदोज हो गया पांच मंजिला मकान..!

Shimla News: शिमला में देखते ही देखते जमींदोज हो गया पांच मंजिला मकान..!

Shimla News: हिमाचल में सोमवार 30 जून को चार जिलों कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में रेड और अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी बीच राजधानी शिमला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ भारी बारिश के दौरान  एक 5 मंज़िला इमारत को कुछ ही पलों में ज़मींदोज़ कर दिया। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

प्राप्त जानकारी अनुसार शिमला शहर के भट्टाकुफर इलाके में सोमवार सुबह 5 मंजिला मकान जमींदोज हो गया। पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार फोरलेन निर्माण के चलते इस मकान को खतरा पैदा हो गया था। यह क्षेत्र चमियाना पंचायत के अधीन आता है। देर रात इस मकान को खाली करवा दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: बिजली संशोधन बिल विरोध के विरोध में प्रदेश बिजली कर्मचारी यूनियन ने की नारेबाजी

यह मकान एक सेवानिवृत सहायक अभियंता का बताया जा रहा है जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। अब इसमें उनकी पत्नी और परिवार रहता था। रविवार देर रात इन्हें घर से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। सोमवार सुबह यह मकान धमाके के साथ ढह गया। मौके पर एक अन्य मकान में भी दरारें आ गई हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि पहाड़ी ढलान पर बनी यह इमारत देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई। चंद सेकेंड में पूरी इमारत धूल के गुबार में बदल गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

इसे भी पढ़ें:  State Teachers Association: शिमला में नरोत्तम वर्मा ने उठाई शिक्षकों के महंगाई भत्ते, एरियर और पदोन्नति की मांग..!

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे इमारत पहले हिलती है और फिर ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। गनीमत रही कि इमारत के गिरने से पहले ही आस-पास के लोगों को खतरा भांप लिया गया था और कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के लिए की गई गलत खोदाई के चलते इस क्षेत्र में कई मकानों के ढहने का खतरा पैदा हो गया है। फिलहाल जिला प्रशासन, पुलिस फोरलेन की टीमें मौके पर पहुंच गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now