Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन

शिमला।
हिमाचल प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित और मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल जिला शिमला द्वारा संचालित CPLI योजना के अंतर्गत व विशेष तौर पर नगर निगम शिमला में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को शिमला पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल द्वारा संचालित CPLI योजना के एरिया कॉर्डिनेटर श्री दीपक सुंदरियाल ने जानकारी दी की शिमला नगर निगम के अंतर्गत सभी स्कूलों में बच्चों से संवाद स्थापित किया जा रहा है इसी कड़ी में शिमला के प्रतिष्ठित स्कूल लक्कड़ बाजार में स्कूली छात्राओं से नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई नशे की आदत खासकर महिलाओं को किस तरह प्रभावित करती हैं ,एक महिला के नशे में पड़ने के कारणों व बचाव पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी हिमांशु कुमरा भी उपस्तिथ रहे ।
संस्था के ट्रेनर वीरेंद्र कुमार व श्रीमती नीलम चौहान द्वारा स्कूल की छात्राओं को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई व उन्हें नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने अपने वार्ड में जागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आग्रह भी किया।

इसे भी पढ़ें:  Kaun Banega Crorepati: हिमाचल की बेटी परिमा जसवाल ने KBC के मंच पर बढ़ाया प्रदेश का मान
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment