Shimla News: रिज मैदान में इस जगह लगेगी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा

Photo of author

Tek Raj


Shimla News: रिज मैदान में इस जगह लगेगी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की प्रतिमा

Shimla News in Hindi: हिमाचल प्रदेश पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Former CM Late Virbhadra Singh) का परिवार और उनके चाहने वाले शिमला में उनकी प्रतिमा न लगने की वजह से नाराज भी थे। जिसको लेकर बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Cabinet Minister Vikramaditya Singh) यह कहकर अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी थी कि उनके पिता का कांग्रेस सरकार में सम्मान नहीं किया गया है।

विक्रमादित्य और वीरभद्र समर्थकों द्बारा यह मग की जा रही थी कि शिमला के रिज मैदान पर ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा (Virbhadra Singh Statue in Shimla) स्थापित हो। सुक्खू सरकार के कार्यकाल में अब इसका रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि राजधानी शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) की शनिवार को हुई अहम मासिक बैठक में यह विषय उठाया गया था।  इस पर मेयर की ओर से बताया गया कि इसके लिए स्थल को चिह्नित कर लिया गया है। अब इस प्रतिमा को हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के साथ लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिज मैदान पर बने दौलत सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी

शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान (Mayor Shimla Surendra Chauhan) ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित की जानी है। प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर निगम के अफसरों ने दो से तीन बार विजिट कर ली है।  मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का योगदान अतुल्नीय है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example