Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: पाँवटा साहिब में देह व्यापार चलाने वाली महिला को अदालत ने सुनाई 5 साल की सजा

Himachal News, कारावास, Mandi News, Una News, Sirmour News, Hamirpur News , Solan News
Sirmour News: पाँवटा साहिब के एक पंचायत क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चलाने वाली महिला को अदालत ने सजा सुनाई है। अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाए जाने पर देह व्यापार चलाने वाली महिला को 5 साल की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर 1, पाँवटा साहिब, के न्यायाधीश विकास गुप्ता ने महिला को धारा 3 Immoral Trafficking (Prevention) Act के तहत 3 साल की सजा और धारा 4 Immoral Trafficking (Prevention) Act के तहत 2 साल की सजा के साथ ₹3000 का जुर्माना लगाया है।

सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल 2014 को शिमला राज्य गुप्तचर विभाग को एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पाँवटा साहिब तहसील के गांव भुंगरनी में एक महिला अपने रिहायशी मकान में देह व्यापार का धंधा चला रही है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: नाहन में सड़कों की बदहाली पर भाजपा का हल्ला बोल, 15 दिन में सुधार न हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी, बीयर की बोतलें और चार अन्य व्यक्ति आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके पर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

अभियोजन पक्ष ने मुकदमे में 9 गवाहों के बयान दर्ज कराए। इस मामले की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने की। अदालत ने सबूतों और गवाहों के आधार पर आरोप सिद्ध होने पर महिला को सजा सुनाई। इस सजा के साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इस तरह के अपराधों में कमी आएगी और समाज में सुरक्षा का एहसास बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  पच्छाद भाजपा से बागी दयाल प्यारी कांग्रेस में हुई शामिल, दिल्ली हाइकमान से ली सदस्यता
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now