Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Crime News: पांवटा साहिब में पुलिस ने 24 किलो अफीम डोडा किया बरामद, तस्कर मौका से फरार

Crime News: पांवटा साहिब में पुलिस ने 24 किलो अफीम डोडा किया बरामद, तस्कर मौका से फरार

Sirmour Crime News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए भारी मात्रा में डोडा (अफीम) जब्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हरियाणा का एक तस्कर, जो अपने गांव में अफीम डोडा बेचने का गैरकानूनी धंधा चलाता है, कुंजा ग्रांट की ओर से मोटरसाइकिल पर अफीम डोडा की बड़ी खेप लेकर पांवटा साहिब की ओर आ रहा है। सूचना के अनुसार, तस्कर ने डोडा को एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में छिपाकर रखा था।

इसे भी पढ़ें:  सुखराम का इन पंचायतों में जोरदार प्रचार जारी…

इस सूचना के आधार पर पांवटा साहिब पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए विश्वकर्मा चौक और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकेबंदी के दौरान रात करीब 9:30 बजे पुलिस को कुल्हाल की ओर से एक मोटरसाइकिल (नंबर एचआर 02एवी-9043) आती दिखी। जैसे ही बाइक एक पुल के नजदीक पहुंची, चालक ने पुलिस की मौजूदगी को भांप लिया। उसने फुर्ती दिखाते हुए मोटरसाइकिल को सड़क पर गिराया और यमुना नदी के किनारे के रास्ते से अंधेरे में भाग गया।

पुलिस ने तुरंत पीछा किया, लेकिन तस्कर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। वहीँ मौके पर मौजूद पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसके पीछे बंधी सफेद बोरी में भूरे रंग का डोडा (अफीम) मिला। जब इसका वजन किया गया तो यह 24.645 किलोग्राम निकला। पुलिस अब फरार तस्कर की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें:  जनता का मिल रहा भरपूर प्यार, फिर बनेगी भाजपा सरकार :- सुखराम चौधरी

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें तस्कर की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now