Custodial Death: हिमाचल में पुलिस लॉकअप में आत्महत्या, आईओ सहित 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Published on: 23 June 2025
Custodial Death: हिमाचल में पुलिस लॉकअप में आत्महत्या, आईओ सहित 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Custodial Death in Nahan: हिमाचल प्रदेश में रविवार दोपहर बाद एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां चोरी के एक मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पुलिस लॉकअप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब से जुड़ा है।

मृतक की पहचान हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी अजय कुमार (36) के रूप में हुई है। मामला सामने आने पर जांच अधिकारी सहित 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि एक होमगार्ड जवान को बटालियन भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक आरोपी अजय कुमार को शनिवार को कॉपर वायर चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।

मृतक अजय को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस लॉकअप में बंद किया गया। इसी बीच 3 बजकर 50 मिनट पर कंबल के बॉर्डर का उपयोग कर आरोपी ने फंदा लगा लिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक अजय नशे का आदी बताया जा रहा है और लॉकअप में नशा न मिलने के कारण वह अवसाद में चला गया था। नशा न मिलने से वह परेशान हो गया और इसी बीच उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया, लेकिन यह सब पहलू जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे। इतना जरूर है कि इस घटना ने पुलिस विभाग की नींद उड़ाकर रख दी है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत न्यायिक मजिस्ट्रेट और मानवाधिकार आयोग को दे दी गई थी। सीजेएम के स्तर पर न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।

दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें पुलिस थाना कालाअम्ब का मुंशी व जांच अधिकारी शामिल है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

फोरेंसिक जांच के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए जा रहे हैं और जांच अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now