Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, पिता की शिकायत पर पति-सास और ननद गिरफ्तार

Bilaspur News, Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News Kangra News himachal news, Sirmour News:

Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं मृतका के पिता ने इस संदर्भ में बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. लिहाजा, शिकायत पर पुलिस ने मृतक विवाहिता के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिला सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद से जुड़ा है.

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 26 वर्षीय मोनिका पत्नी मदन सिंह निवासी धरोटी, तहसील पच्छाद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मोनिका द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उसे उपचार के लिए सराहां अस्पताल ले जाया गया. हालत खराब होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया, लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:  Sirmour: राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर अवैध ब्लास्टिंग, प्रशासन की चुपी पर सवालिया निशान

दूसरी तरफ विवाहिता के आत्महत्या मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब मृतका के पिता रणवीर सिंह निवासी गांव शेखरा बघार, डाकघर बागथन ने पुलिस थाना पच्छाद में बेटी के पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत में रणवीर ने बताया कि उसने कुछ वर्षों पहले अपनी छोटी बेटी मोनिका देवी की शादी मदन सिंह निवासी धरोटी के साथ करवाई थी. पिता ने आरोप लगाया कि कीटनाशक दवा निगलने से उसकी बेटी मोनिका की मौत हो गई और इस बारे में बेटी के ससुराल की तरफ से उन्हें कोई भी सूचना नहीं दी गई. शिकायत में रणवीर ने बेटी की मौत के लिए उसकी बेटी के पति, सास और ननद को जिम्मेदार ठहराया. मृतका के पिता ने शिकायत पत्र में कई आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: पत्रकार अपहरण मामले में गिरीपार पत्रकार परिषद ने बुलाई आपातकालीन बैठक

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत ससुराल पक्ष के खिलाफ पच्छाद पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now