Sirmour Students Sexual Harassment Case: हिमाचल प्रदेश में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले नहीं थम रहे हैं। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के बाद अब पच्छाद उपमंडल में भी एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर करीब 6 नाबालिग छात्राओं से यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस थाना पच्छाद में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने स्कूल के हिंदी विषय के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ जैसे आरोप जड़े हैं। बड़ी बात ये है कि पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाना पहुंच कर दर्ज करवाई। छात्राओं ने अपनी शिकायत में आरोपलगाया है कि शिक्षक पिछले कुछ समय से उनके साथ लगातार आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। इसके बाद हिम्मत जुटाकर उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन और फिर पुलिस को दी।
शिकायत मिलते ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत स्कूल पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो चुका था। बताया जा रहा है कि आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के कई मामले दर्ज हो चुके है। सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं से यौन उत्पीड़न का ये दूसरा मामला है। इससे पहले राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल की करीब 24 छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहा है।
शिक्षा विभाग की तरफ से इस शिक्षक को सस्पेंड भी किया जा चुका है। अब एक फिर इसी तरह का मामला सामने आने के बाद गुरु और शिष्य की परंपरा तार-तार हुई है और इस तरह के मामलों ने कहीं शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा दिया है। ऐसे मामलों ने स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि स्कूलों में छात्राओं का सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सके।
उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है। स्कूल के हिंदी के शिक्षक पर 6 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शिकायत पर तुरंत पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।
-
Sirmour Students Sexual Harassment Case: राजगढ़ छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, विभाग ने दिए जांच के आदेश..!
-
Sirmour Students Sexual Harassment Case: हिमाचल में गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएँ चिंताजनक, अब राजगढ़ में शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप..!
-
Solan News: मासूम बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाला कलयुगी शिक्षक गिरफ्तार
Solan Murder: बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी किरायेदार को चार दिन की पुलिस रिमांड
-
Subathu Suicide Video: सुबाथू में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर उठाया आत्महत्या का खौफनाक कदम..!
-
Solan News: नालागढ़ में तेजधार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला, पीजीआई रेफर..!
-
Himachal Flash Flood: कुल्लू के बाद कांगड़ा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बाढ़ में 15-20 मज़दूरों के बहने की सूचना..!