Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour Viral Wedding: न पंडित, न फेरे… सिरमौर में दो सगे भाइयों ने रचाई अनोखी शादी, फिर चर्चा में शिलाई क्षेत्र

Sirmour Viral Wedding: न पंडित, न फेरे... सिरमौर में दो सगे भाइयों ने रचाई अनोखी शादी, फिर चर्चा में शिलाई क्षेत्र

Sirmour Viral Wedding: हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला विशेष रूप से शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर अपने अनूठे रीति-रिवाजों के कारण चर्चा का विषय बन गया है। कुछ महीने पहले जहां यहां ‘हाटी’ समुदाय की सदियों पुरानी ‘जोड़ीदार प्रथा’ के तहत दो सगे भाइयों ने एक ही युवती से विवाह कर सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं अब इसी क्षेत्र में एक और अनोखी शादी हुई है।

इस विवाह समारोह में न तो पंडित था और ना ही वैदिक मंत्र पढ़े गए। सात फेरों की जगह संविधान को साक्षी मानकर दूल्हे-दुल्हनों ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर विवाह परम्परा को निभाया।

इसे भी पढ़ें:  दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा

ये अनोखी शादी सिरमौर जिले की नैनीधार पंचायत के कलोग गांव में हुई, जहां केदार सिंह के परिवार ने एक सामाजिक संदेश देने वाला विवाह आयोजित किया।

यह विवाह इस मायने में खास है कि परिवार ने न केवल बौद्ध धर्म अपनाया है, बल्कि विवाह की रस्में भी धार्मिक रूढ़ियों से हटकर, संविधान और मानवता के मूल्यों के साथ निभाई गईं।

उनके सुपुत्र सुनील कुमार का विवाह रोनहाट उप तहसील के लानी बोराड के कटाही की रितु देवी के साथ हुआ। वहीं, उनके दूसरे सुपुत्र विनोद कुमार का विवाह शिलाई तहसील के नाया की रीना वर्मा के साथ संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में गरजे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- सेल फॉर इंडिया की तरफ जा रही है सरकार

इस विवाह की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि आमंत्रण पत्र (शादी का कार्ड) पर भी एक तरफ महात्मा बुद्ध और दूसरी तरफ संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की तस्वीर दर्शाई गई थी। विवाह के दौरान नवविवाहित जोड़े ने संविधान को साक्षी मानकर अपने नए जीवन की शपथ ली।

यह शादी इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कुछ समय पहले शिलाई विधानसभा क्षेत्र में ही बहुपति विवाह की परंपरा के तहत दो सगे भाइयों प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने एक ही युवती से शादी की थी।

यह विवाह हाटी समुदाय की ‘जोड़ीदार प्रथा’ को पुनर्जीवित करने के तौर पर खूब वायरल हुआ था। अब कलोग गांव की यह शादी, जो सामाजिक समानता और आधुनिक सोच को दर्शाती है, ने एक बार फिर इस क्षेत्र को राष्ट्रीय पटल पर ला दिया है।

इसे भी पढ़ें:  राजगढ़: दो सगे भाइयों ने जान जौखिम में डालकर जगदीश को गुफा से निकाला, नहीं बचा पाए मासूम के प्राण

इस विवाह समारोह का साक्षी बनें नाहन डाइट के लेक्चर एवं स्कूल प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ. आईडी राही ने बताया कि शादी समारोह के दौरान संविधान की किताब को साक्षी माना गया।

उन्होंने बताया कि बाकी सारी परंपराएं आम शादी की तरह निभाई गईं। मामा का स्वागत हुआ। मेंहदी रस्म हुई। शादी में सात फेरे नहीं लिए गए। रविवार शाम दोनों भाई बरात लेकर घर पहुंचे।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now