Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

फिरौती के मामले में उत्तराखंड पुलिस की पांवटा साहिब में दबिश, हरियाणा का एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की दबिश

सिरमौर|
उत्तराखंड के रूड़की में फिरौती से जुड़े एक मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड पुलिस ने
सिरमौर ज़िला के पांवटा साहिब उपमंडल के सूर्या कालोनी में दबिश दी| जानकारी अनुसार सीआईए टीम ने फिरौती के मामले में पांवटा पुलिस की मदद से यहाँ पर कई घरों में छापेमारी की। छापामारी के बाद पुलिस टीम ने हरियाणा के 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रूड़की पुलिस के पास एक फिरौती का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस की सीआईए टीम जांच कर रही है। आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। जांच के दौरान रूड़की पुलिस की सीआईए टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन निकाली। जिसमें पांवटा साहिब की लोकेशन सामने आई।

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर के सैनिक का चंडी मंदिर कमांड अस्‍पताल में निधन

जिसके बाद बुधवार को सीआईए टीम पांवटा साहिब पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस व यूपी की सीआईए टीम ने सूर्या कालोनी में करीब 10 घरों में छापेमारी की। छापामारी के दौरान एक घर में किराए के कमरें में रह रहे आरोपी 28 वर्षीय सोनू उर्फ जसप्रीत पुत्र लक्की निवासी जगधारी, जिला यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया की उत्तराखंड पुलिस की सीआईए टीम ने एक फिरौती के मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तराखंड पुलिस साथ ले गई है।

इसे भी पढ़ें:  Budhi Diwali: संस्कृति और परम्पराओं के लिए प्रसिद्ध है गिरिपार की बूढ़ी दीवाली!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment