Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नहीं रुक रहा बागवानों को लूटने का सिलसिला – रुमाल के नीचे हो रही बोलियां

नहीं रुक रहा बागवानों को लूटने का सिलसिला - रुमाल के नीचे हो रही बोलियां

अमित ठाकुर | परवाणू
परमाणु टर्मिनल मंडी में वाइट पेपर, स्प्रेट्रर ,तौलिए व रुमाल के नीचे तय हो रहे सेब के दाम बागवानों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे आढ़ती ! हैरानी की बात यह है की इस मामले में एपीएमसी आंख कान मूँद कर बैठी है कार्यवाही तो दूर अधिकारी इस बात से ही अनजान बैठे हैं की उनकी नाक के नीचे ये सब खुलेआम हो रहा है !

एपीएमसी की नींद के चलते आढ़तियों के हौसले इतने अधिक हैं की उन्हें किसी भी प्रकार का कोई डर प्रशासन का नज़र नहीं आता ! गलत तरीके से बोलियां लगाने के बारे पूछे जाने पर उनका कहना है की हमें कोई फर्क नहीं पड़ता पहले भी कई शिकायतें की गयी हैं केवल छोटा सा चालान होगा और कुछ नहीं ! बागवानों की साल भर की मेहनत के पैसे को आढ़ती जिस तरह नियमों को ताक पर रख कर लूट रहे हैं वह सरकार प्रशासन व् स्थानीय विभागों के लिए शर्म की बात है !

इसे भी पढ़ें:  मेहलोग के शंकर लाल वर्मा को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा कैप्टन रेंक से नवाजा गया

मौजूदा सरकार जहाँ एक और भ्रष्टचार मुक्त व् न्यायप्रिय होने के दावे करती है वह सारे दावे परवाणू मंडी में निराधार व् जुमले नज़र आ रहे हैं ! इस बारे में एपीएमसी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा की ऐसा करने वाले आढ़तियों पर पहले भी कार्यवाही की गयी है तथा यदि कोई फिर ऐसा करते पाया जाता है तो कानून के अनुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी !

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल