कसौली|
हिमाचल युवा शक्ति कसौली के संस्थापक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत ओमआर्य ने संगठन की कानूनी सलाहकार स्नेहलता वर्मा, मीडिया प्रभारी सृष्टि वर्मा, वरिष्ठ सदस्य एस० पी० कश्यप और रंजीत ठाकुर के साथ ग्राम पंचायत कोरों केथडी के पट्टाघाट में स्थित माँ नगरकोटी शक्तिपीठ के वार्षिक मेलें में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि शिरकत कर अपने संगठन के सदस्यों के साथ माता के श्रीचरणों में शीश नवाया और अपने साथ-साथ सभी के उज्वल भविष्य के लिए कामना कर विजेता और उपविजेता रही टीमों को पारितोषिक वितरित किए। मेला प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बीसी सोलन टीम विजेता और दभोटा टीम उपविजेता रही ।
इस आयोजन के समापन समारोह में ओम आर्य ने अपने संबोधन में सभी प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और मेला प्रबंधक कमेटी की खेलों को बढ़ावा देने की इस मुहिम की भरपूर प्रशंसा करते हुए मेले में आए विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में लगभग हर माह मेले लगते है। मेले तरह-तरह के होते हैं। एक ही मेले में तरह-तरह के क्रियाकलाप देखने को मिलते हैं और विविध प्रकार की दुकाने एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध होते हैं। हिमाचल तो मेलों के लिये बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ कोस-दो-कोस पर जगह-जगह मेले लगते हैं जो अधिकांशत: धार्मिक होते हैं इसे जीवित रखने का जो प्रयास कमेटी द्वारा किया गया है वो बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर है,जो एकता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा देते है ।
आज के युग में हम खेल के महत्व को जैसे हम भूलते जा रहे हैं। आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप और वीडियो गेम्स में ही खेल खेलते हैं। अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। खेल खेलने से शरीर को बल, माँस-पेशियों को उभार, भूख को तीव्रता, और इन्सान को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं और खिलाड़ी अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है।
इस अवसर पर कमेटी के प्रधान मदन ठाकुर, कमेटी सदस्य जय किशन ठाकुर, बालकिशन ठाकुर, प्रताप ठाकुर, देवराज ठाकुर, प्रमोद, विनोद, प्रेम सिंह सहित बहुत से अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।












