बद्दी |
Solan News: औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत शिवालिक नगर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहाँ एक महिला कामगार की बस के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। 27 वर्षीय मृतक महिला कामगार बिहार राज्य की रहने वाली थी। वर्तमाम में हरियाणा के मंड़ावाला में किराए के मकान में रहती थी।
जानकारी के अनुसार महिला झाड़माजरी की दवा फैक्टरी में काम करती थी और पैदल ड्यूटी जा रही थी। इस दौरान एक निजी बस खटाना बस सर्विस ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Government Jobs: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में नॉन टीचिंग स्टाफ के 32 पद, ऑनलाइन आवेदन मांगे
Himachal News: किसानों से अब सीधे गोबर नहीं, कंपोस्ट खाद खरीदेगी प्रदेश सरकार,खरीद एक जनवरी से : मंत्री चंद्र कुमार
Solan News: नकली पुलिस अधिकारी बनकर बद्दी के मिठाई विक्रेता से 3,000 रुपये की ठगी
- Advertisement -