Baddi News: हिमाचल प्रदेश के बीबीएन क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक बद्दी, विनोद धीमान के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। विशेष पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध खनन में शामिल वाहनों और व्यक्तियों को पकड़ा। इस अभियान में दो अलग-अलग मामलों में माइनिंग अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।
पहला मामला: बोदला पुल के पास कार्रवाई
बोदला पुल के पास अवैध खनन में लिप्त एक इनोवा कार और एक टिप्पर जब्त किया गया। इनोवा कार चालक रणवीर सिंह (पुत्र गिरधा राम, निवासी माजरी, भोगपुर, नालागढ़, सोलन) और टिप्पर चालक पवन कुमार (पुत्र हंसराज, निवासी पंजैहरा, नालागढ़, सोलन) के खिलाफ माइनिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। टिप्पर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
दूसरा मामला: बोदला खड्ड में जब्ती
बोदला खड्ड में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। इन वाहनों को संजू कुमार उर्फ संजू और परगट (दोनों पुत्र रावल सिंह, निवासी दभोटा, नालागढ़, सोलन) चला रहे थे। पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ माइनिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
बरोटीवाला में अवैध खनन और मारपीट का मामला
वहीँ बीते 14 जुलाई 2025 को बरोटीवाला थाने में सोनू सिंह (पुत्र मनोज कुमार) ने शिकायत दर्ज की थी कि बालद नदी के पास अवैध खनन हो रहा था, और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 3(5), 303(2), माइनिंग अधिनियम की धारा 21, और आयुध अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पहले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, और 19 जुलाई 2025 को एक अन्य आरोपी, महेश कुमार (पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी बरुणा, नालागढ़, सोलन) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी विनोद धीमान ने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त, औचक निरीक्षण, और अंतर-विभागीय समन्वय के साथ सख्ती बरती जाएगी।
-
धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म Kuberaa बड़े पर्दे के बाद OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
-
Premanand Ji Maharaj Satsang: प्रेमानंद जी महाराज ने अकेलेपन से छुटकारा पाने का बताया ये चमत्कारी उपाय!
-
Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में 1 अगस्त से 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली
-
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पर विपक्ष की सक्रियता ने बदला खेल..!
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers Revealed












