Baddi Police: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पुलिस ने 10 सितंबर 2025 को एक विशेष अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट और छेड़छाड़ की गई नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। इस दौरान थाना बद्दी की टीमों ने नाकाबंदी कर कुल 11 वाहनों को कब्जे में लिया।
कई मामलों में पाया गया कि चालकों ने जानबूझकर नंबर प्लेट को छुपाया या उसे तोड़-मरोड़ कर अस्पष्ट कर दिया था, जिससे पहचान मुश्किल हो रही थी। इसके साथ ही कई चालकों के पास वाहन से जुड़े जरूरी वैध कागजात भी नहीं थे।
पुलिस ने इस कार्रवाई को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत अंजाम दिया और सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था।
बद्दी पुलिस ने जानकारी देते हुए जनता से आग्रह किया है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने वाहनों पर साफ-सुथरी, वैध नंबर प्लेट लगाएं ताकि भविष्य में परेशानी से बचा जा सके।











