Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Big Breaking! :बद्दी की कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन कंपनी में Income Tax की Raid

Big Breaking! Income Tax Raid in Cosmic Nutracos Solution Private Limited Baddi

ओमशर्मा | बीबीएन 20 सितम्बर
Big Breaking! Income Tax Raid in Cosmic Nutracos Solution Private Limited Baddi: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा स्थित कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड में आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने दविश दी। जैसे ही इनकम टैक्स की हैड क्वाटर से आई टीम ने रेड की, उद्योग में अफरातफ़री मच गई।

उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी उद्योग की बिल्डिंग से बाहर निकालकर गेट पर खड़े कर दिए गए। इनकम टैक्स की टीम की 3 गाड़ियां उद्योग के अंदर खड़ी है। हैड क्वाटर से आई टीम ने उद्योग का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई कितनी देर चलेगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: शाहिल क़ो मिस्टर एवं मीनल को मिस फेयरवेल के ख़िताब से नवाजा गया

जानकारी मिली है के (Cosmic Nutracos Solution Private Limited Baddii) कम्पनी का सीईओ भी उधोग में पहुंच गया है। इनकम टैक्स की रेड के बाद उधोग प्रबंधन के हाथ पैर फुले हुए हैं और उद्योग के अंदर अफरातफरी का माहौल है।

मौके पर गई मीडिया टीम को भी गेट पर ही रोक दिया गया। जबकि इनकम टैक्स की पूरी टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। इस बाबत किसी भी जानकारी के लिए इनकम टैक्स हैड क्वाटर से सम्पर्क साधने की बात कही जा रही है।

Big Breaking! :बद्दी की कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन कंपनी में Income Tax की Raid

Kalka Shimla Railway Track: 70 दिनों बाद सोलन तक रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू

Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि में की जाएगी कटौती

ICC Cricket World Cup: धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दीदार के इस दिन लाई जाएगी विश्व कप ट्रॉफी

Big Breaking! :बद्दी की कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन कंपनी में Income Tax की Raid

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment