Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: जिलास्तरीय माँ मनसा मेले में दिखी अव्यवस्था, मेला मैदान के लिए मुख्य सड़क पर नहीं लाइट का कोई प्रबंध

solan news

धर्मपुर |
Solan: उपमंडल कसौली के धर्मपुर में प्रशासन तीन दिवसीय मां मनसा देवी मेले को आयोजित कर रहा है। मेले के पहले दिन ही प्रशासन की अव्यवस्था सामने आ गई है। मेला ग्राउंड को जाने के लिए सड़क पर एक भी लाइट प्रशासन ने लगाने की जहमत नहीं की। इसके चलते हादसा होने की आशंका बनी बढ़ी हुई है।

सोमवार रात भी स्कूल सड़क पर ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पूरी तरह से अंधेरा छाया हुआ था। पहले दिन से ही लोग मेला ग्राउंड की आवाजाही कर रहे है। लेकिन जिला प्रशासन ने स्कूल सड़क को अंधेरे में ही छोड़ दिया। रेलवे स्टेशन में जागरण देखने के बाद भी स्कूल की ओर आने वाले लोग अंधेरे में आते-जाते रहे। वहीं लोगों को स्कूल रोड पर हादसे का पता लगने के बाद सहम भी गए। लाइट न होने से महिलाएं रात में मेला देखने से गुरेज करने लगी है।

इसे भी पढ़ें:  पंजाब की युवती को पहले नौकरी पर रखा, फिर जाबली में गेस्ट हाउस ले जाकर किया दुष्कर्म

गौर रहे कि धर्मपुर में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेला 17 अप्रैल तक चलेगा। यह मेला 15 अप्रैल को शुरू हुआ। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और झूले आदि लगाए है। लेकिन सड़क पर एक लाइट लगी होने से बड़े सवाल खड़े हो गए है। वहीं मेले को लेकर की प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों की भी पोल खुल गई है। वहीं धर्मपुर के स्थानीय निवासी अमित ने बताया कि स्कूल ग्राउंड में प्रशासन मेला आयोजित कर रहा है। लेकिन प्रशासन ने कई प्रकार की अव्यवस्था छोड़ दी है।

बैठक में स्थानीय लोगों को अब कोई राय नहीं ली जाती है। समीक्षा ने बताया कि रात को स्कूल के समीप से वह जागरण देखने के लिए रेलवे स्टेशन गए। लेकिन जब वापस आए तो स्कूल सड़क पर अंधेरा छाया हुआ था। विशाल ने कहा कि मेला जब स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है तो सड़क पर लाइटों की व्यवस्था करनी चाहिए थी। इसके आलावा कई अन्य लोगों ने भी मेला मैदान तक जाने वाली मुख्य सडक पर रोशनी का प्रबंध न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और प्रशाशन से मांग की है कि आगामी मेले में इस तरह की अव्यवस्था देखने को न मिले।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: धर्मपुर में एचआरटीसी सहित कई निजी बसों की बैटरियां ले उड़े शातिर चोर

Kangra News: देहरा में मुंडन कार्यक्रम में झगड़ा, वार्ड पंच की हुई हत्या

Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा डॉ. आशा कौंडल की पुस्तक ‘ डॉ.रामविलास शर्मा की आलोचना दृष्टि’ का हुआ विमोचन

Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत

डॉ. अंजू बाला की पुस्तक ‘यशपाल के साहित्य में मार्क्सवादी कला चिंतन’ का प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता ने किया विमोचन

Bharwa Baingan Recipe in Hindi: जानिए, घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट भरवा बैंगन

इसे भी पढ़ें:  सोलन में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए पूर्व की भान्ति पंजीकरण अनिवार्य

मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल ने लगाया नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment