काँगड़ा |
Kangra News: कांगड़ा में मंगलवार शाम को एक वार्ड पंच की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार घटना देहरा के नारी गांव में पेश आई है जहाँ मुंडन कार्यक्रम में कहासुनी के बाद व्यक्ति को धक्का दे दिया, जिससे वह गर्म पानी के पतीले में जा गिरा। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (62) के रूप में हुई है। देहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”
Best Laptop Sales Right Now: इन Dell Laptop पर अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट , ऐसे करें ऑर्डर