Kangra News: देहरा में मुंडन कार्यक्रम में झगड़ा, वार्ड पंच की हुई हत्या

Photo of author

Tek Raj


Kangra News

काँगड़ा |
Kangra News:
कांगड़ा में मंगलवार शाम को एक वार्ड पंच की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार घटना देहरा के नारी गांव में पेश आई है जहाँ मुंडन कार्यक्रम में कहासुनी के बाद व्यक्ति को धक्का दे दिया, जिससे वह गर्म पानी के पतीले में जा गिरा। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (62) के रूप में हुई है। देहरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

kips600 /></a></div><p>जानकारी के अनुसार नारी गांव के जुल्फी राम के घर में एक समारोह चल रहा था। इस बीच सुरजन सिंह और तिलक राज के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। एक पक्ष पर आरोप है कि बहसबाजी के दौरान बीच-बचाव में आए वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह (63) को धक्का दिया गया। जिस कारण सुरेंद्र सिंह नजदीक रखे गर्म पानी के बड़े बर्तन में गिर गया।</p><p>गर्म पानी में गिरने से वार्ड सदस्य सुरेंद्र सिंह का शरीर काफी झुलस गया। स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य सुरेंद्र सिंह को तुरंत पंजाब के अमृतसर में इलाज को ले गए, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज किए हैं।</p><p>अनिल कुमार, <a href=डीएसपी देहरा ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”

डॉ. तारा की पुस्तक ‘जैनेंद्र कुमार का साहित्यिक चिंतन’ का प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा हुआ विमोचन

Best Laptop Sales Right Now: इन Dell Laptop पर अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट , ऐसे करें ऑर्डर

Lok Sabha Election 2024: मंडी व शिमला की सीटों पर विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी के परिवारों का दबदबा, जनता से है भावनात्मक रिश्ता

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example