कांगड़ा |
Kangra News: जिला कांगड़ा के पालमपुर में न्यू बस स्टैंड पर एक लड़की पर दराट से जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिनदिहाड़े एक सिरफिरे युवक ने दराट से एक 16 साल की छात्रा के सिर पर 9 से 10 बार जानलेवा हमला किया है।
इस घटना के बाद छात्रा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी युवक की पहचान नगरोटा निवासी सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पालमपुर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी। इस दौरान जब वह बस स्टैंड के परिसर में सीढ़ियां उतर रही थी तभी उस पर एक युवक ने दराट से हमला कर दिया। हमले के दौरान लोगों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जानलेवा हमले छात्रा की 4 उंगलियां कट गई हैं और सिर पर गंभीर चोटें लगी है।
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है। आरोपी पालमपुर के मस्सल का रहने वाला बताया जा रहा है। पालमपुर पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार को हिरासत में ले लिया और धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Shimla News: महंगाई लाने वाली सरकार, कांग्रेस सरकार : कश्यप
Kangra News: तेज तुफान की वजह से आंगन में खेल रही 3 साल की बच्ची के सिर पर ईंट गिरने से मासूम की मौत
Solan News: पुलिस ने 1.5 किलोग्राम चरस सहित दबोचा कार चालक
Himachal Weather: बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट