पट्टा महलोग |
Kabaddi Competition: दून हल्के की ग्राम पंचायत भागुड़ी के तहत शहीद नरेंद्र कुमार युवा मंडल बांध द्वारा एक दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने शिरकत की, जबकि उनके साथ विशेषतौर पर दून भाजपा मंडलाध्यक्ष मान सिंह मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर व गोपाल चौधरी उपस्थित रहे।
Kabaddi Competition: जियोंग कैथल ने पट्टा महलोग को हराकर कब्बडी खिताब कब्जाया

