Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जमकर मचाया धमाल, दर्शकों को नचाने के साथ दिया अनुशासन का संदेश

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में कंवर ग्रेवाल ने जमकर मचाया धमाल, दर्शकों को नचाने के साथ दिया अनुशासन का संदेश

धर्मपुर |
जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या स्टार कलाकार ने जमकर धमाल मचाया। सूफी गानों पर लोगों ने जमकर सीटियां बजाई। सांस्कृतिक संध्या में सूफी पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल रहे। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने सुना कर लोगों का मनोरंजन किया।

स्टार नाइट होने के चलते मेला ग्राउंड भी खचाखच भरा रहा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं निदेशक राजेश्वर गोयल विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।

स्टार कलाकार से पहले स्थानीय कलाकारों रंग जमाया। रात 09:00 बजे कंवर ग्रेवाल ने मंच संभाला और धमाकेदार प्रस्तुति देनी शुरू की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत जप ले राम नू से शुरू की। इसके बाद सामने होवे यार, वाह-वाह मौज फकीरा दी, अरे द्वार वालों, तार इशकां दी, छल्ला, जिथे कहेगा, सजना वे सजना समेत कई गानों की प्रस्तुति दी।

जैसे ही उन्होंने मस्त बना देन दे बिब्बा गाने की शुरुआत की लोग झूम उठे। लोगों ने गाने का जहां आनंद उठाया वहीं खूब मस्ती भी की। सांस्कृतिक संध्या रात 10:30 बजे तक चली। मैदान के भरे होने के चलते लोगों को जहां जगह मिली वहीं खड़े होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाता और भांगड़ा भी डाला।

इसे भी पढ़ें:  सनवारा में स्कूटी सवार दो यवकों से 10 स्रिन्ज तथा 1.86 ग्राम चिट्टा बरामद

अनुशासन का दिया संदेश
कंवर ग्रेवाल ने उपस्थित जन समूह को अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कलाकार की जिम्मेवारी होती है कि वह ऐसे गाने न सुनाए जिससे किसी को दुख पहुंचे। उन्होंने का की मैदान में माताएं और बहनें भी मौजूद है। इसलिए हमें अनुशासन भी बनाना जरूरी है। युवाओं को उन्होंने नशे से दूर रहने का आग्रह किया।

हिमाचल में आकर मिलता प्यार
मेले की सांस्कृतिक संध्या में सूफी कलाकार कंवर ग्रेवाल ने कहा कि हिमाचल में आकर प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवों की भूमि है। एक बार नहीं यहां बार-बार आने का मन करता है।

मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5:00 बजे शुरू हुए। पहले स्थानीय कलाकारों लोगों का मनोरंजन किया। वहीं पूनम ने पहाड़ी गाने सुनकर मनोरंजन किया। वहीं हास्य कलाकार राजीव ने भी लोगों को हसी में लोटपोट किया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: धर्मपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, सोलन ईसीएचएस डॉक्टर के रवैये से नाराज पूर्व सैनिक.!

अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन

जिला स्तरीय मां मनसा माता मेला धर्मपुर के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं उपमंडलाधिकारी कसौली नारायण चौहान, तहसीलदार जगपाल सिंह ने विशेष रूप से मौजूद रहे। दंगल से पहले मेला कमेटी की ओर से शोभा यात्रा धर्मपुर बाजार से मनसा माता मंदिर व दंगल स्थल तक निकाली गई। इसके बाद दंगल अखाड़े का विधिवत रूप से पूजन कर कुश्ती शुरू की।

इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल समेत उत्तराखंड से करीब 200 पहलवानों ने भाग किया। कुश्ती रात 8:15 बजे संपन्न हुई। इसके बाद विजेताओं को पुरुस्कार आवंटित किए गए। दंगल के दौरान बड़ी और छोटी माली आयोजित हुई। कुश्ती के दौरान बड़ी बाली लंबे समय तक चली। जिसमें आशीष मनीमाजरा ने सोनी पंजाब को हराकर माली का खिताब अपने नाम किया। वहीं छोटी माली मे अंकुश जीरकपुर ने साहिल चंडीगढ़ को हराया। को बाल माली मे संजु ने कार्तिक को हराकर विजेता बनें। महिला कुश्ती में सरस्वती और अक्षिता ने एक-दूसरे को पराजित करने के लिए काफी संघर्ष किया। अंत तक दोनों महिला पहलवान एक-दूसरे को पराजित नहीं कर सकें । इसके बाद दोनों को विजेता घोषित किया गया। इसके अलावा आंचल, ममता, गुड़िया, दिव्य ने भी कुश्ती में अपना दमखम दिखाया I

इसे भी पढ़ें:  Solan News: Baddi Wala Jassi का नया पंजाबी रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग "AKHAN NAAL" हुआ रिलीज 

RPF Recruitment 2024: RPF में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन शुरू

LOK Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों के लिए होगा प्रथम चरण का मतदान

Himachal News: ‘मोहन मीकिन’ कंपनी पर NGT ने मांगी रिपोर्ट,प्राकृतिक जल स्रोत को प्रदूषित करने संबंधी मामला

Shikanji Recipe: गर्मी में ले शिकंजी का मजा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका

Crypto Price Prediction 2024: क्रिप्टो मार्केट में इस एनालिस्ट के बेयरिश रुझान ने बदल दी इन क्रिप्टो करंसी की चाल

सूफी पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल |

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment