Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: फर्जी दस्तावेजों पर CRI में बना था लैब अटेंडेंट, राज खुलने पर हुआ बर्खास्त.!

Solan News: फर्जी दस्तावेजों पर CRI में बना था लैब अटेंडेंट, राज खुलने पर हुआ बर्खास्त.!

Solan News: केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई), कसौली, सोलन ने एक व्यक्ति को उसकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है, क्योंकि उसने जो दस्तावेज़ नौकरी के लिए प्रस्तुत किए थे, वे सही नहीं पाए गए। जांच के दौरान उसकी शिक्षा प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाई गई। बर्खास्त किए गए व्यक्ति को सीआरआई में एंटी सीरा सेक्शन में लैब अटेंडेंट के पद पर तैनात किया गया था।

यह व्यक्ति अगस्त 2023 में सीआरआई में नियुक्त हुआ था और उसे दो साल के प्रोबेशन पर रखा गया था। नियुक्ति के दौरान उसने राजस्थान के उदयपुर से चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (Medical Laboratory Technology) में डिप्लोमा प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय से सत्यापित करने के लिए भेजा था।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: Baddi Wala Jassi का नया पंजाबी रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग "AKHAN NAAL" हुआ रिलीज 

हालांकि, विश्वविद्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, उक्त डिप्लोमा सर्टिफिकेट और पंजीकरण संख्या का कोई रिकॉर्ड नहीं था। इसके चलते यह स्पष्ट हो गया कि व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए थे।

सीआरआई के सहायक निदेशक और पीआरओ, डॉ. यशवंत कुमार ने पुष्टि की कि दस्तावेज़ गलत पाए जाने पर संबंधित लैब अटेंडेंट को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है। संस्थान द्वारा यह कार्रवाई नियमों और नैतिकता के तहत की गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now