Una News: ऊना जिला के गगरेट में सीआईडी ने लकड़ी तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 8 पिकअप गाड़ियों को जब्त किया। यह कार्रवाई राज्य पुलिस की जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हुई नाकाबंदी के दौरान की गई। जानकारी अनुसार इन गाड़ियों में हिमाचल से लकड़ी तस्करी कर पड़ोसी राज्य पंजाब में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
सीआईडी की टीम ने जांच के दौरान पाया कि ये सभी गाड़ियां किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज लकड़ी को बाहरी राज्य में ले जा रही थीं। गाड़ी चालकों से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई वैध परमिट या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
सीआईडी को सूत्रों के अनुसार सूचना मिली थी कि गगरेट से बिना परमिट के बड़ी संख्या में गाड़ियां प्रतिदिन लकड़ी लेकर पंजाब भेजी जा रही हैं।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने गगरेट के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। हालांकि, तस्कर काफी सतर्क थे और अपनी गाड़ियों को इधर-उधर छिपा रहे थे, लेकिन सीआईडी की टीम ने 3 गाड़ियां जो गगरेट की एक गली में छिपाई गई थीं, उन्हें भी खोज निकाला और जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआईडी ने गगरेट पुलिस स्टेशन में 8 गाड़ियों को जब्त किया है और अब गगरेट पुलिस इन गाड़ियों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई के तहत तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Digital Arrest Scam पर सरकार सख्त, निपटने के लिए उठाया ये बढ़ा कदम..!
- Bharat NCAP ने Hyundai Tuscon Gasoline को सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल , मिली 5 स्टार रेटिंग
- Insurance Shares: जानिए इंश्योरेंस शेयरों में निवेश के फायदे और जोखिम
- SER Railway Vacancy 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1785 पदों पर शुरू किए आवेदन
- ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जाने से भारत का इनकार, मेजबानी के लिए तैयार
- Bilaspur News: रोमांच के लिए हो जाएं तैयार, गोविंद सागर झील में पैरासेलिंग गतिविधियों की शुरुआत.!
Una News: CCTV फुटेज ने खोला राज, ऊना में बस ने कुचला व्यक्ति..