Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: विधायक सुल्तानपुरी ने बाल्मीकि जयंती डगशाई वाल्मीकि मंदिर में टेका माथा

विधायक सुल्तानपुरी ने बाल्मीकि जयंती डगशाई वाल्मीकि मंदिर में टेका माथा

कुमारहट्टी |
Solan News: कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी (MLA Vinod Sultanpuri) ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर, डगशाई वाल्मीकि मंदिर में माथा टेका और महर्षि बाल्मिकी का आशीर्वाद लिया और वहां  उपस्थित सभी लोगों को शुभकामानाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, हमें भगवान वाल्मीकि के दिखाएं रास्ते का अनुसरण करना चाहिए। विधायक ने इस अवसर पर मंदिर के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए भी अपनी ओर से₹21000 मंदिर कमेटी को दिए। व बताया कि अगर और पैसे की आवश्यकता रहेगी, तो वह मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे।

इस अवसर (Valmiki Jayanti) पर मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। इससे पहले विनोद सुल्तानपुरी डगशाई के निजी पब्लिक स्कूल में, पिछले 50 दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से भी मिले। वह उन्हें बताया कि सरकार व प्रशासन कर्मचारियों के साथ है, उनके हितों की अनदेखी स्कूल प्रशासन को नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन व कर्मचारियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक भी रखी गई है।

इसे भी पढ़ें:  Baddi Police: बिना नंबर प्लेट व टेम्पर्ड नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों पर बद्दी पुलिस की सख्त कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के डगशाई स्थित निजी पब्लिक स्कूल के कुछ कर्मचारी, पिछले करीब 50 दिन से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अब कर्मचारियों को भी विधायक सुल्तानपुरी के उनके बीच आने से,इस मामले को सुलझने की आस बंधी है। इस अवसर पर लोकेश कुमार,दिनेश शर्मा, गुरदयाल संधू, देवेंद्र, देवराज, राजेश, जितेंद्र, आनंद मसीह, नितिन मसीह, व बाल्मिकी सभा डगशाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू-शिमला नेशनल हाईवे पर आये दिन बढ़ रही प्रवासियों के अवैध खोखों व रेहड़ी फड़ी की संख्या, प्रशासन ने साधी चुप्पी
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल