Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: नालागढ़ पुलिस ने नशा तस्करी रैकेट को किया ध्वस्त, 37.86 Kg चुरापोस्त सहित एक गिरफ्तार.!

Solan News: नालागढ़ पुलिस ने नशा तस्करी रैकेट को किया ध्वस्त, 37.86 Kg चुरापोस्त सहित एक गिरफ्तार.!

Solan News: हिमाचल प्रदेश पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत नालागढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुरुवार को जिला बद्दी के गांव रिया (डाक-गलोट) से 37.860 किलोग्राम चुरापोस्त (भुक्की) बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पुलिस थाना नालागढ़ की चौकी जोघों और स्पेशल सेल टीम एक्स ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

छापेमारी के दौरान बत्तो राम (64) नामक आरोपी को उसके निवास स्थान से चुरापोस्त के भारी मात्रा में स्टॉक के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) की धारा 15, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी: 2900 किलोग्राम गांजे सहित 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने टीम की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि नशा तस्करी के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर अमल किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा “नशा बेचना बंद करो, नहीं तो सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहो!”

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों की तस्करी या उपयोग की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस हेल्पलाइन या स्थानीय थाने को सूचित करें। उनका कहना है कि जनता की मदद से ही नशामुक्त समाज का निर्माण संभव है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now