Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

Solan मां मनसा देवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड ने मचाया धमाल, दिलीप सिरमौरी की नाटियों पर नाचे दर्शक

धर्मपुर।
Solan: जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले के दूसरे दिन और पहली सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड ( हार्मनी ऑफ द पाइन) ने खूब धमाल मचाया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य प्रस्तुती देते हुए हार्मनी ऑफ द पाइन ने दर्शकों का मन मोह लिया, हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां देते हुए उन्होंने मेले में मौजूद दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

हार्मनी ऑफ द पाइन का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मां मनसा देवी मेले में पस्तुति देकर उन्हें और उनकी टीम को बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े शहरों और मंचों में प्रस्तुती देने के लिए उन्हें धर्मपुर से होकर ही गुजरना पड़ता है। ऐसे उनके लिए यह अहम स्टेशन है। दर्शकों द्वारा उन्हें मिले प्यार पर उन्होंने सभी का दिल से आभार जताया है।

इसे भी पढ़ें:  कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा नई दिल्ली में सम्मानित

वहीं पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी ने भी मैदान में खूब नाटी लगवाई। उन्होंने अपने गए हुए पहाड़ी गीतों के अलावा पंजाबी गाने भी गए। पहली सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति निदेशक राजेश्वर गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति 09:00 बजे भारत हमको जान से प्यार से शुरुआत की। इसके बाद एक से बढ़ कर गाने सुनकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। उन्होंने एक सूरज निकला था, आई हो कहां से गौरी, झुमका बरेली वाला, मर जाऊ या जी लूं जरा, पल-पल ठहर जा, चल छईयां-छईयां, छाप तिकल सब छिनी  समेत पहाड़ी नाटी पर लोगों को नचाया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नकली पुलिस अधिकारी बनकर बद्दी के मिठाई विक्रेता से 3,000 रुपये की ठगी

वहीं पहाड़ी गायक दिलीप ने छोटी-छोटी गइया से संध्या शुरू की। करीब 35 मिनट में उन्होंने नाटी समेत पंजाबी गाने भी गए। उन्होंने तेरी शांगली गुड़ वाली, शुने जुरिये, पानी री टंकियां, बाता पाणो रा, बंदे पहाड़ी चले बड़े टोर से, मिजरा रे मेले, लच्छी-लच्छी लोग, चिट्टे सूट ते दाग, बम भोले बम समेत अन्य प्रस्तुतियां दी। इसी के साथ गीता भारद्वाज मेरे ढोलना, तेरी बातों ने ऐसा जादू किया, मेरा चैन वैन, कजरा महोब्बत वाला गाना गया। जबकि मुंबई के तन्मय और पंकज ने भी लोगों का मनोरंजन किया। इससे पहले तोमल भारद्वाज, शकुंतला तंवर, रवि ठाकुर, किशोर कुमार, यशपाल, सहित अनेक स्थानीय कलकारों, बच्चों और ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंच के सामने बैठाए रखा।

इसे भी पढ़ें:  Arki Fire: अर्की बाजार में आधी रात को भीषण आगजनी में नेपाली मूल के परिवार चपेट में आया

Mansa Mata Mela Dharmpur : ज़िला स्तरीय माता मनसा देवी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 12 अप्रैल को

Kunal Khemu ने जानिए क्यों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का नाम रखा “मडगांव एक्सप्रेस”

डॉ. तारा की पुस्तक ‘जैनेंद्र कुमार का साहित्यिक चिंतन’ का प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा हुआ विमोचन

प्रोफ़ेसर रामनाथ मेहता के कर कमलों द्वारा डॉ. आशा शर्मा की पुस्तक “आचार्य नंद दुलारे वाजपेयी की आलोचना दृष्टि” का हुआ विमोचन

Solan News: पति ने गला दबा कर की थी पत्नी की हत्या, पूछताछ में गुनाह कबूला

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल