Solan News: सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन का मामला गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मानपुरा पुलिस थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी और उनकी पत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि पर अवैध खनन और सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विधायक की पत्नी के स्वामित्व वाले दो टिप्पर और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है। यह कार्रवाई 26 मई 2025 को किशनपुरा के हाडाकुंडी क्षेत्र में की गई। करीब 10 महीने पहले, विधायक की पत्नी के वाहनों को अवैध खनन के आरोप में पकड़ा गया था, तब पुलिस ने उन्हें 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।
सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप
भाजपा नेता गुरमेल चौधरी ने विधायक राम कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने में माहिर हैं। उन्होंने दावा किया कि गांव बिनावादी में विधायक ने अपने समर्थकों के लिए सरकारी जमीन पर मकान बनवाए और पांच फीट जमीन पर बिजली का अवैध कनेक्शन लिया।
चौधरी ने कहा, “किशनपुरा पंचायत में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। विधायक आकर दावा करते हैं कि यह जमीन उनकी है, लेकिन वे इसकी निशानदेही या सत्यापन नहीं करवा पाते। उन्होंने सरकारी जमीन को अपने नाम पर हड़प लिया है, वन विभाग के पौधे उखाड़ दिए हैं, और जंगली जीव-जंतुओं का बुरा हाल कर दिया है। इसके साथ ही, पास में स्थित एक माता के मंदिर की स्थिति भी जर्जर हो गई है, जो कभी भी ढह सकता है।
विधायक और उनके सहयोगी शहर में रहकर अवैध खनन कर रहे हैं और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं। यह साफ है कि विधायक हमारी संपदा और सरकारी संसाधनों को लूटने में लगे हैं। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। जो टिप्पर और पोकलेन मशीनें पकड़ी गई थी, उन्हें स्थायी रूप से जब्त किया जाए और विधायक के खिलाफ चोरी व अवैध खनन का मुकदमा दर्ज किया जाए।
वहीँ दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने आरोप लगाया कि विधायक की पत्नी कई बीघा जमीन पर अवैध खनन कर रही हैं, और सरकार उनके परिवार पर मेहरबान है। बद्दी रेलवे प्रोजेक्ट मे जितनी भी मिटटी और पत्थर जा रहा है। उसमे विधायक की पत्नी के पास ही सारी स्पलाई है, बड़े स्तर पर दून में खनन हो रहा है। दून के इतिहास में इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार खनन हुआ है। उन्होंने कहा कहा कि बद्दी में एक तरह का माफिया सक्रिय है जो कई तरह से अवैध धंधों में शामिल है। पूर्व विधायक ने सीएम सुक्खू से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।
-
Himachal News: 1971 बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हिमाचल के हंस राज के साहस को बांग्लादेश का सम्मान..!
-
Scholarship Scam: सवालों के घेरे में हिमाचल की “मेरे शहर के 100 रत्न” योजना.. भ्रष्टाचार, भ्रम और खामियों का पिटारा…?
-
Solan News: परवाणू में बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई दो युवकों की जान, छुट्टी के बाद जा रहे थे अपने क्वार्टर..!
-
COVID-19 Alert: भारत में चार सक्रिय वेरिएंट्स, सावधानी बरतने की सलाह
-
IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर-1 खेलने का सपना टूटा, पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया
-
Himachal News: यौन उत्पीड़न के आरोप में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के निदेशक निलंबित
-
Himachal News: नर्सों की भर्ती में कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता देगी सरकारः सीएम












