Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kasauli: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने CBSE परीक्षा में 100% परिणाम के साथ एक बार फिर रचा इतिहास

Kasauli: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने CBSE परीक्षा में 100% परिणाम के साथ रचा इतिहास

Kasauli International Public School Result: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा ने CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल कर एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस शानदार उपलब्धि ने स्कूल को शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

कक्षा 12वीं में गुंताज़ कौर ने मारी बाजी

कक्षा 12वीं में गुंताज़ कौर ने 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने अंग्रेजी और भूगोल विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं, हर्ष ने 90.8% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10वीं में अक्षय चौहान अव्वल

कक्षा 10वीं में अक्षय चौहान ने 92% अंक हासिल कर टॉप किया। दोनों कक्षाओं में 10-10 विद्यार्थियों ने विशिष्ट श्रेणी में सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू भाजपा कार्यकर्ताओ ने अनुराग ठाकुर का किया जोरदार स्वागत
स्कूल  प्रबंधन ने दी बधाई

स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लंबे समय से अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्य-आधारित शिक्षण पद्धति के लिए जाना जाता है। इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्कूल न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि समग्र विकास में भी अग्रणी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल