Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: परवाणू में बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई दो युवकों की जान, छुट्टी के बाद जा रहे थे अपने क्वार्टर..!

Solan News: परवाणू में बिजली विभाग की लापरवाही से चली गई दो युवकों की जान, छुट्टी के बाद जा रहे थे अपने क्वार्टर..!

Solan News: सोलन जिला के ओद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 27 मई 2025 की रात एक दु:खद घटना सामने आई है। जहाँ टिकरी नरयाल क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवक बिजली की हाई टेंशन (एचटी) लाइन की तारों की चपेट में आ गए, जिसके कारण करंट लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को ईएसआई अस्पताल, परवाणू पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परवाणू पुलिस थाने में (एफआईआर नंबर 61/2025, धारा 125, 106(1) बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस जांच में मृतकों की पहचान बसंत कुमार (35 वर्ष) और ब्रजेश कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई। बसंत कुमार उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गांव उपाध्याया मझेर पछनाव के रहने वाले थे, जबकि ब्रजेश कुमार खुशीनगर जिले के गांव दरिया बैकुंठ के निवासी थे। दोनों युवक परवाणू के नरयाल क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे और छुट्टी के बाद मोटरसाइकिल से अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी पुलिस को मिली कामयाबी: स्नेचिंग गैंग के छह शातिर सलाखों के पीछे

इस मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि सड़क पर लटक रही बिजली की तारों में हादसे के वक्त बिजली का प्रवाह था। पुलिस का कहना है कि अगर समय रहते एचटी लाइन की सप्लाई काट दी गई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

जांच में यह भी सामने आया कि यह घटना बिजली विभाग, परवाणू में उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई। पुलिस द्वारा 28 मई 2025 को दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now