Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार किया ट्वीट, भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

[ad_1]

Rishabh Pant tweet: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहली बार ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी सेहत की जानकारी के साथ-साथ भविष्य को लेकर भी इस ट्वीट में बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से ही सोशल मीडिया से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने पहली बार ट्वीट किया है।

भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार

ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए विनम्र और आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जय शाह और सरकारी अधिकारियों को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद’

जल्द वापसी करेंगे ऋषभ पंत

बता दें कि ऋषभ पंत के इस ट्वीट के यह बात साफ हो गई है कि उनकी दूसरी सर्जरी भी सफल रही है। जिसके बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। खास बात यह है कि ऋषभ ने लिखा है कि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार है, क्योंकि रिकवरी का रास्ता साफ हो गया है। यानि ऋषभ पंत क्रिकेट में वापसी जल्द करेंगे। फिलहाल उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसे में ऋषभ पंत के फैंस के लिए यह अच्छी खबर हैं।

इसे भी पढ़ें:  स्पिनर ने दिया Moises Henriques को गच्चा, कर दिया खेल, देखें

30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट

बता दें ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था। वह एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत पर बीसीसीआई को दिए गए मेडिकल अपडेट में कहा गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के घुटने के तीन लिगामेंट पूरी तरह से चोटिल हैं। हालांकि इनमें से दो थोड़े ठीक हो चुके हैं, जबकि तीसरे की सर्जरी की गई है। इनके छह सप्ताह के बाद ठीक होने की उम्मीद है।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल