Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गजब…ट्रेंट बोल्ट ने उखाड़ा स्टंप, होल्डर ने लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में SRH कें गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी रफ्तार से कहर बरपा दिया। 204 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम को पहले ही ओवर में बोल्ट ने 440 वोल्ट का झटका दे दिया। बोल्ट ने महज तीन गेंदों के अंदर 2 विकेट चटकाकर SRH की कमर तोड़ डाली।

पहले ओवर में दिखा नजारा, घातक गेंद से उड़ाया स्टंप

ये नजारा पहले ओवर में देखने को मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए बोल्ट ओवर द विकेट गेंद डालने आए तो बैटर ने इस घातक इनस्विंग यॉर्कर को रोकने के लिए जी-जान लगा दी, लेकिन ये गेंद ऑफ स्टंप उखाड़ते हुए बाहर निकल गई। बोल्ट की ये सनसनाती गेंद देख रॉयल्स को बड़ा झटका लग गया।

जेसन होल्डर ने लपका शानदार कैच

इसके बाद बोल्ट ने छठी गेंद पर राहुल त्रिपाठी का शिकार किया। त्रिपाठी ने जैसे-तैसे बोल्ट की एक गेंद खेल ली, लेकिन अगली ही गेंद पर वे स्पीड से मात खाए और बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर उड़ गई। यहां लगे फील्डर जेसन होल्डर ने बाईं ओर उड़ते हुए इतना शानदार कैच लपका कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। होल्डर ने बाईं ओर लंबी छलांग लगाई और गेंद को नीचे नहीं टपकने दिया। उनकी शानदार फील्डिंग के चलते त्रिपाठी को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। बोल्ट के तूफान के बाद जेसन होल्डर और युजवेंद्र चहल ने कहर बरपाया और हैरी ब्रुक व वाशिंगटन सुंदर के विकेट चटकाए। एसआरएस के 4 विकेट 8.2 ओवर में महज 39 रन बनाकर गिर गए।

इसे भी पढ़ें:  Ananya Panday Photo: बहन अलाना की मेहंदी सेरेमनी में इस लुक में नजर आई अनन्या पांडे, देखें फोटोज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment