Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोहम्मद नबी ने तीर जैसा सीधा छक्का लगाकर दिलाई अफगानिस्तान को जीत, देखें video

[ad_1]

PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने बीती रात इतिहास रच दिया। यूएई के शारजाह में खेले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में अफगान टीम ने शानदार जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हराया है। मोहम्मद नबी ने शानदार छक्का लगाकर मैच जिताया।

मोहम्मद नबी ने लगाया शानदार छक्का

मोहम्मद नबी ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान को आखिरी 14 बॉल में जीत के लिए 1 रन की जरुरत थी। लेकिन नबी ने पॉवर हिटिंग दिखाते हुए शानदार स्टेट छक्का लगाया। जिसे देखकर फैंस मैदान में झूम उठे। उनके छक्के का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस छक्के के लगते ही अफगानिस्तान ने पहली पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। जिसके बाद मैदान में अफगानिस्तान के फैंस काफी खुश नजर आए।

नबी ने खेली 38 रनों की पारी

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने इस मैच में शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों में 38 रन बनाए। इस दौरान नबी ने शानदार 3 चौके और 1 जबरदस्त छक्का लगाया। जिससे अफगानिस्तान की टीम दो ओवर पहले ही लक्ष्य के पास पहुंच गई। वहीं इस जीत के बाद अफगानी खिलाड़ी भी काफी खुश दिखे। क्योंकि इससे पहले अफगान टीम कई बार नजदीक जाकर हार गई थी।

इसे भी पढ़ें:  इस बार आसमान में चमकेगी ट्रॉफी

पाकिस्तान को 92 रन पर रोका

मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अफगानी गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट गिराकर 92 रनों पर रोक दिया। जवाब में अफगानिस्तान ने 13 बॉल शेष रहते ये मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। उल्लेखनीय है कि टी 20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद नबी ने कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद राशिद खान को जिम्मेदारी सौंपी गई।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment