Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शादाब खान ने दी बाबर आजम को मात, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले 20 साल के बल्लेबाज ने खोला बल्ला

[ad_1]

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम 14 अप्रैल से शुरू होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इन सीरीज से पहले पाकिस्तान में इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टि्स मैच खेला गया। इस मैच में शादाब खान की कप्तानी में उतरी ‘स्टालियन्स’ टीम ने बाबर आजम की टीम ‘बादशाह’ को शिकस्त दी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस अभ्यास मैच में शादाब खान की टीम ने बाबर आजम की टीम को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।

बाबर आजम ने जड़े 46 रन

स्टालियन्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बादशाह के कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंदों पर 46 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। जबकि मोहम्मद हारिस ने 16 गेंदों पर 29 रन जड़े। इसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं इमाद वसीम ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर अहम योगदान दिया, जबकि उसामा मीर ने भी 23 रनों की पारी खेली। बादशाह ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए। स्टालियंस के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व मोहम्मद वसीम ने किया, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें:  विराट कोहली का बड़ा धमाका, 'स्पेशल फिफ्टी' जड़कर धवन को पछाड़ा, 'शिखर' के करीब पहुंचे

Badshahs vs Stallions Highlights | Pakistan's Intra-Squad Practice Match 🏏 | PCB | MA2L

सईम अयूब ने खेली धमाकेदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टालियंस ने तेज शुरुआत की, लेकिन बीच में तीन विकेट खो दिए। फिर स्टालियंस के 20 साल के बल्लेबाज सईम अयूब ने धमाकेदार पारी खेली और 33 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के ठोक 50 रन जड़े। तैय्यब ताहिर की 24 गेंदों में नाबाद 36 रनों की मदद से स्टालियंस ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। शादाब ने 23 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया, जबकि नसीम शाह पांच गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बादशाहों के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व शाहीन अफरीदी ने किया, जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि जमान खान और इहसानुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें:  Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar को पछाड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल