Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शेफाली वर्मा ने मचाया कोहराम, 28 गेंदों में ठोके 76 रन, 7.1 ओवर में जीत दिलाकर बनाया ये रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली: शेफाली वर्मा वुमंस टी-20 क्रिकेट की सनसनी बनकर उभरी हैं। शनिवार को वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत दिल्ली कैपिटल्स की इस खिलाड़ी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बल्ला खोलकर ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मच गया। गुजरात जायंट्स के 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेफाली ने महज 19 गेंदों में फिफ्टी ठोक डाली।

28 गेंदों में 10 चौके-5 छक्के ठोक जड़े 78 रन

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मूड में आईं शेफाली ने महज 28 गेंदों में 10 चौके-5 छक्के ठोक 271 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 रन कूट डाले। दूसरे छोर से कप्तान मैग लैनिंग ने उनका बखूबी साथ दिया। लैनिंग ने 15 गेंदों में 3 चौके ठोक नाबाद 21 रन जड़े। दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने ये मुकाबला महज 7.1 ओवर में ही जीत लिया। ये WPL की बड़ी विक्ट्री में से एक है।

निदा डार का तोड़ा रिकॉर्ड

इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने टी-20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। शेफाली न सिर्फ वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं, बल्कि उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान की क्रिकेटर निदा डार का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला। डार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 20 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। हालांकि ये एक इंटरनेशनल मैच था।

टेस फ्लिंटॉफ ने 16 गेंदों में जड़ी थी फिफ्टी

वहीं लीग क्रिकेट की बात करें तो WBBL में ये कारनामा टेस फ्लिंटॉफ के नाम दर्ज है। जिन्होंने महज 16 गेंदों में 50 रन बनाए थे। WPL में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस की सोफिया डंकले के नाम दर्ज है। डंकले ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया।

मैरिजन कैप की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में कैपिटल्स की ओर से मैरिजन कैप ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं शिखा पांडे ने महज 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस मैच में जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात जायंट्स हार के बाद चौथे स्थान पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें:  Smriti Mandhana vs एलिसा हिली, यहां देखें लाइव



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल