Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में, रोहित शर्मा के पास पहले ही मैच में बड़ा मौका

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर को लेकर क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। बहु-प्रतीक्षित सीरीज के पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड भी निशाने पर होंगे, जिसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी शामिल है। दरअसल, रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका है। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 200 मुकाबलों में 69 छक्के जमाए थे।

6 छक्के लगाते ही तोड़ देंगे रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 45 मैचों में 64 छक्के दर्ज हैं। अगर वे 6 छक्के और जड़ देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। रोहित पहले ही मैच की दोनों पारियों में ये कारनामा कर सकते हैं। यदि रोहित ऐसा करते हैं तो वे भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। सहवाग ने 104 मैचों में 91 छक्के जमाए थे। दुनियाभर के क्रिकेटर्स में उनका नाम छठे स्थान पर दर्ज है। भारतीय बल्लेबाजों में एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के जड़े थे।

बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज है। स्टोक्स ने जहां 89 मैचों में 107 छक्के लगाए हैं तो वहीं मैकुलम ने 101 मैचों में 107 छक्के जमाए थे। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं, उन्होंने 96 मैचों में 100 छक्के ठोके थे। 100 का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ यही तीन बल्लेबाज हैं। देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इस मैच में क्या कमाल करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Virat Kohli का जबरा फैन! चकमा देकर मैदान में घुसा और छू लिए पैर, फिर सूर्या ने जीत लिया दिल, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment