Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘120% गारंटी है पाकिस्तान यहां आएगा…,’ आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा दावा

[ad_1]

नई दिल्ली: एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी का आमना-सामना होने के बाद फिलहाल ये फैसला टाल दिया गया है कि एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं, लेकिन इस बीच दोनों ओर से बयानबाजी चरम पर है। हाल ही पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देकर इस विवाद को बढ़ाने का काम किया। मियांदाद ने कहा कि वे न आएं तो भाड़ में जाएं, हमें क्या पड़ी है। इसके बाद मियांदाद लगातार निशाने पर हैं।

इसे भी पढ़ें:  'दबाव में बेहतरीन...', केएल राहुल के मुरीद हुए वेंकटेश प्रसाद

मैं आपको लिखित में दे सकता हूं

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर उसने भारत में होने वाले 2023 विश्व कप का बहिष्कार किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- “पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि अगर हम एशिया कप के लिए वहां नहीं जाते हैं, तो वे हमारे घर भी विश्व कप खेलने नहीं आएंगे, क्या ऐसा हो सकता है?” मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि एशिया कप हो या न हो, इस बात की 120% गारंटी है कि पाकिस्तान यहां आएगा और विश्व कप भी खेलेगा। अगर पाकिस्तान विश्व कप का बहिष्कार करता है, तो नतीजे गंभीर होंगे। यह मेरी राय है।”

इसे भी पढ़ें:  हाथ पर लगकर उछली बॉल, ब्रेसवेल ने लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

और पढ़िए –BGT 2023: किसका पलड़ा भारी? सीरीज से पहले सेट हुआ माहौल, दिग्गजों ने किया अपना-अपना प्रिडिक्शन

एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा

एशिया कप भारत में एकदिवसीय विश्व कप से पहले सितंबर में पाकिस्तान में निर्धारित था। हालांकि एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने यह कहकर सुर्खियां बढ़ा दी थी कि एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वे पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले हफ्ते बहरीन में एक आपातकालीन बैठक हुई थी, जिसमें तय किया गया था कि आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला मार्च में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  ‘उसकी तुलना संजू से’….Suryakumar Yadav के समर्थन में कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल