Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBL के जिस कैच पर मचा हाहाकार, अब ICC ने सुनाया बड़ा फैसला

[ad_1]

BBL: बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने हवा में शॉट लगाया था, लेकिन माइकल नेसर ने हवा में उछलकर अद्भुत कैच पकड़ा था, जिस पर विवाद शुरू हो गया, इस कैच पर जमकर कॉन्टोवर्सी हो रही है, वहीं अब इस पर आईसीसी ने भी अहम फैसला सुनाया है।

हवा में उड़कर पकड़ा था कैच

बता दें कि मैच के 19वें ओवर में जॉर्डन सिल्क ने मोहम्मद कुह्नमैन की गेंद पर सीधा शॉट् खेला, जिसे देखकर लगा कि यह छक्का होगा लेकिन तभी माइकल नेसर दौड़ते हुए आए और उन्होंने कैच को पकड़ लिया, इस दौरान उन्होंने गेंद को उछाला और बांउड्री के बाहर चले गए। तब तक गेंद बाउंड्री के बाहर गिरने वाली थी, ऐसे में नेसर फिर हवा में उछले और गेंद को बाउंड्री के अंदर भेजा।

इसे भी पढ़ें:  युजवेंद्र चहल के जाल में फंसे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज, अक्षर पटेल खा गए गच्चा, देखें Video

और पढ़िए –PAK vs NZ: Agha Salman की गेंद पर चकमा खा गए Davon Conway, सरफराज ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

जब गेंद दोबारा से बाउंड्री के अंदर गई तक तब तेजी से नेसर ने अंदर आकर कैच कवर कर लिया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में थर्ड एंपायर ने कैच को क्लीयर बताकर जॉर्डन स्किल को आउट करार दिया, जिस पर उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। इसी कैच पर विवाद हो गया।

कैच के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह शॉट् छक्का था, क्योंकि एक बार बाउंड्री के बाहर जाने के बाद फील्डर कैच ले तो उसे लीगल नहीं मानना चाहिए, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने इसे लीगल भी माना, उनका तर्क था कि जब तक गेंद या फील्डर का शरीर बाउंड्री के बाहर टच न हो तब तक वह सेफ कैच माना जाएगा।

ICC ने सुनाया यह फैसला

इस कैच को लेकर आईसीसी ने बताया कि माइकल नेसर ने जो कैच लिया था, वह बिल्कुल सही था, अंपायर ने भी बल्लेबाज को सही ढंग से आउट दिया था, आईसीसी ने अपनी वेबसाइट में कहा ‘कानून 19.5.2 में कहा गया है कि अगर एक फील्डर जो मैदान के संपर्क में नहीं है तो फिर उसे बाउंड्री के बाहर ही माना जाता है, अगर कैच पूरा करने तक फील्डर का शरीर अगर बाउंड्री से टच नहीं होता तो वह कैच सही माना जाता है। नेसर ने जो कैच लिया वह हवा और बाउंड्री के भीतर ही था।

इसे भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की फिटनेस पर सस्पेंस, शुभमन गिल संभाल सकते हैं कप्तानी

और पढ़िए –PAK vs NZ: Naseem Shah ने गच्चा देकर किया kane Williamson का शिकार, देखें

ICC की तरफ से कहा गया कि जब तक गेंद का बाउंड्री में टच नहीं हो जाती, तब तक फील्डर को अपने हिसाब से कैच पूरा करने की छूट होती है, बशर्तें फील्डर का शरीर बाउंड्री से टच न हुआ हो।

ICC के मुताबिक नेसर का गेंद के साथ पहला संपर्क और उसके कूदने का समय और अंतिम कैच सभी खेल के नियमों के हिसाब से था,इसलिए अंपायर ने बल्लेबाज को सही ढंग से आउट घोषित किया गया गया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इसे भी पढ़ें:  ‘लूना की सवारी बंद करो…’, पुजारा की कछुआ बैटिंग पर भड़क गए थे रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच ने किया खुलासा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment