Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर-1 खेलने का सपना टूटा, पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर-1 खेलने का सपना टूटा, पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया

IPL 2025 Qualifier-1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ पंजाब 19 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और अब वह 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को अब 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में उतरना होगा।

मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  Siddharth Malhotra-Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा को डेडिकेट किया अपना अवॉर्ड, एक्ट्रेस ने भी दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

IPL 2025 PBKS Vs MI : मैच के हीरो बने जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्या

पंजाब की ओर से जोश इंग्लिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए, जबकि प्रियांश आर्या ने 62 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। वे 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने संभाली पारी

मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और कोई भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

इसे भी पढ़ें:  ‘गांधी गोडसे’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी को जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

PBKS Vs MI मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और विजयकुमार वैशाख ने 2-2 विकेट झटके। मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।

इस जीत के साथ पंजाब ने न सिर्फ प्लेऑफ में मजबूत दस्तक दी है, बल्कि क्वालिफायर-1 में पहुंचकर खिताब की दौड़ में खुद को एक कदम आगे कर लिया है। वहीं, मुंबई के लिए अब हर मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now