IPL 2025 Qualifier-1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ पंजाब 19 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और अब वह 29 मई को क्वालिफायर-1 खेलेगी। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को अब 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में उतरना होगा।
मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL 2025 PBKS Vs MI : मैच के हीरो बने जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्या
पंजाब की ओर से जोश इंग्लिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए, जबकि प्रियांश आर्या ने 62 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। वे 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने संभाली पारी
मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और कोई भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
PBKS Vs MI मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन और विजयकुमार वैशाख ने 2-2 विकेट झटके। मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ पंजाब ने न सिर्फ प्लेऑफ में मजबूत दस्तक दी है, बल्कि क्वालिफायर-1 में पहुंचकर खिताब की दौड़ में खुद को एक कदम आगे कर लिया है। वहीं, मुंबई के लिए अब हर मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा।
-
CSK के कप्तान MS Dhoni का IPL 2026 में वापसी पर सस्पेंस बरकरार!
-
Upcoming Phone: OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 जल्द होंगे लॉन्च, मिड-रेंज में 7100mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ..!
-
India Pakistan War LIVE: रक्षा मंत्री की सेना प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक..
- Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने अपने संस्कार और बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, MS Dhoni को ऐसे दिया सम्मान..!











