Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Oscar 2023 को लेकर Jr NTR ने कहा- ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट…

[ad_1]

Oscar 2023: इस समय पूरे हिन्दुस्तान की नजरें 95वें ऑस्कर अवॉर्ड पर टिकी हुई हैं। इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह हर भारतवासी के लिए खास होने जा रहा है।

इस बार इसमें साउथ के स्टार निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) का धांसू गाना ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है।

रेड कार्पेट पर चलेंगे एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण

साथ ही फिल्म के स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ फिल्म आरआरआर के निर्देशक इस अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलते नजर आने वाले हैं। इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड शुरू होने से पहले जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऑस्कर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे फैंस की नजरों में उनके लिए सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है।

जूनियर एनटीआर ने जीता फैंस का दिल

बता दें कि ऑस्कर 2023 के लिए सभी बहुत एक्साइटेड हैं। इस बीच ऑस्कर 2023 में रेड कार्पेट वॉक के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा जूनियर एनटीआर ने कहा है कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैं ‘आरआरआर’ फिल्म के एक अभिनेता के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा।’

इसे भी पढ़ें:  'बाउंड्री को तोड़कर पार्क के बाहर...', सचिन तेंदुलकर ने कही दिल जीतने वाली बात

ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा- जूनियर एनटीआर 

जूनियर एनटीआर ने अपनी बात को और ज्यादा साफ करते हुए आगे कहा,’ मैं भारतीय सिनेमा के एक अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा। इस दौरान मेरा दिल गर्व से भरा होगा। ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा।’

जूनियर एनटीआर ने दिया जवाब

इसके बाद जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि उन्हें अपनी कई प्रशंसाओं के लिए ‘अकादमी अवार्ड’ नॉमिनी पाकर कैसा लगा?’ तो इसपर एनटीआर ने हंसते हुए जवाब दिया, कि एक अभिनेता और क्या मांग सकता है? साथ ही एक फिल्म निर्माता के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है?’

इसे भी पढ़ें:  एलिमिनेटर में सोफी एक्लेस्टोन का कहर, घातक गेंद पर कप्तान हरमन को मारा बोल्ड, देखें वीडियो

अमेरिका जा चुके हैं जूनियर एनटीआर

बता दें कि 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह के लिए जूनियर एनटीआर अमेरिका जा चुके हैं, जहां एक्टर का पूरी गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत हुआ। साथ ही फैंस के प्यार को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि ‘आप लोगों से मुझे बेइंतहा प्यार मिला है और मैं भी आपको बेहद प्यार करता हूं। आप सब मेरे भाई हो, हालांकि हम खून के रिश्ते में नहीं हैं लेकिन हमारा रिश्ता खून के रिश्ते से कहीं ज्यादा मजबूत है। आप सबका ऋणी हूं।’



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment