Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Women Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में हिमाचल की रेणुका सिंह ने रचा इतिहास..!

Women Asia Cup 2024: भारतीय टीम ने बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में हिमाचल की रेणुका सिंह ने रचा इतिहास..!

Women Asia Cup 2024 India vs Bangladesh Highlights: भारतीय महिला टीम ने (Women Asia Cup 2024) एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दस विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। जबकि टीम इंडिया ने मात्र 11 ओवर में ही अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। 81 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही।

हिमाचली खिलाडी रेणुका सिंह ठाकुर ने मचाया धमाल

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम के लिए ये किसी बुरे सपने की तरह रहा। 35 रन के अंदर ही पूरी टीम वापस पवेलियन लौट गई थी। निगार को छोड़ कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और पूरी टीम 80 रन पर ही सिमट गई।

इसे भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi Century: इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, महज 78 गेंदों में ठोक दिए 143 रन..

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन निगार सुल्ताना ने बनाए। उन्होंने 51 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए। टीम इंडिया के लिए हिमाचल की खिलाडी रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 2.5 की इकॉनमी से 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उनके अलावा राधा यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली रेणुका ठाकुर सिंह को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

भारतीय टीम ने 11 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

बंगलादेश के खिलाफ 81 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 9 चौके और 1 छक्का लगा कर 39 गेंदों में 55 रन बनाए। शैफाली और स्मृति मंधाना ने शानदार बेटिंग करते हुए मात्र 11 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  'अपने आप पर प्रेशर डालना जरुरी है' मैच के बाद Suryakumar Yadav ने खोला अपने शॉट्स के पीछे का राज

Women Asia Cup 2024 में अभी तक अजेय रही है भारतीय टीम 

बता दें कि भारतीय महिला टीम अभी तक एशिया कप (Women Asia Cup 2024) में अजेय रही है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में नेपाल, पाकिस्तान और UAE से हराया था। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर बोली- टीम मीटिंग में जो भी बात की, गेंदबाजों ने वही किया

Women Asia Cup 2024 में जीत के बाद बोलते हुए, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया। हमने टीम मीटिंग में जो भी बात की, उन्होंने वही किया। वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उस पर वास्तव में गर्व है। हम पर बहुत दबाव है क्योंकि हमने एशियाई क्रिकेट पर हावी हो रहे हैं। हमारे लिए चीजें सरल हैं। हम वहां जाकर खुद को मजबूत करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  उमर गुल ने तेज गेंदबाजों के लिए रखी ये डिमांड, वनडे वर्ल्ड कप के लिए बताया महत्वपूर्ण

हम नेट्स पर (गेंदबाजी इकाई पर) हर दिन सकारात्मक रुख अपना रहे हैं अच्छे विचारों के साथ। वे मुझे आत्मविश्वास दे रहे हैं। वे हमेशा टीम के लिए मौजूद हैं। (सुधार) एक ऐसी चीज है जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम वही करते रहना चाहते हैं जो हम कर रहे हैं। आज रात श्रीलंका बनाम पाकिस्तान) और जो भी वहां है उसे देखें और उसके अनुसार तैयारी करें।”

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.