Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Defense Stocks Hike: डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल: कोचिन शिपयार्ड, HAL, BEL समेत स्टॉक्स चमके

Defense Stocks Hike: डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल: कोचिन शिपयार्ड, HAL, BEL समेत स्टॉक्स चमके

Defense Stocks Hike: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। खबरें हैं कि सरकार डिफेंस बजट बढ़ा सकती है, जिससे निवेशकों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), और अन्य डिफेंस स्टॉक्स को लेकर उत्साह है।

पिछले 12 कारोबारी दिनों में इन कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 1.22 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। शूक्रवार 16 मई को भी जब शेयर बाजार में आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसी बीच, सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस सेक्टर की कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में हैवी बायिंग देखने को मिल रही है। इसके शेयर शुक्रवार के कारोबार में 13 प्रतिशत तक का भारी उछाल दर्ज किए हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं डिफेंस शेयर?  (why Defense Stocks Hike)

भारत-पाक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर: दरअसल, भारत ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस दौरान स्वदेशी हथियार जैसे आकाश मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम की सफलता ने भारतीय डिफेंस टेक्नोलॉजी की ताकत दिखाई और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।  इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

इसे भी पढ़ें:  कोटक महिंद्रा बैंक का बड़ा फैसला, भविष्य की बैठक में होगा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला!

मेक इन इंडिया का असर: FY24 में भारत का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचा, जो 2014-15 से 174% ज्यादा है। डिफेंस एक्सपोर्ट भी 21,083 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर है, जो 100+ देशों तक पहुँचा।

संभावित बजट बढ़ोतरी: CNBC आवाज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस बजट बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे HAL, BEL, और भारत डायनामिक्स, और कोचिन शिपयार्ड जैसे स्टॉक्स में तेजी आई।

चमकने वाले प्रमुख डिफेंस स्टॉक्स (Defense Stocks List)

कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL)

  •  6 दिनों के दौरान इसमें 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • 1972 में स्थापित, कोचिन शिपयार्ड भारत का सबसे बड़ा शिपबिल्डिंग और मेंटेनेंस यार्ड है। यह भारतीय नौसेना के लिए विमानवाहक पोत और तट रक्षक के लिए जहाज बनाता है।
  • ऑपरेशन सिंदूर में CSL के जहाजों की भूमिका और ड्रायडॉक्स वर्ल्ड के साथ शिप रिपेयर क्लस्टर डेवलपमेंट ने इसकी स्थिति मजबूत की।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL):

  • चार दिन में शेयर 8% बढ़ा।
  • HAL रडार, एवियोनिक्स, और मिसाइल सिस्टम बनाती है, जो भारतीय सेना की रीढ़ है।
  • हाल की सफलता: ऑपरेशन सिंदूर में HAL के सिस्टम की अहम भूमिका।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL):

  • शेयर में 11% की उछाल।
  • भारत का प्रमुख डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता, जो 1954 से रडार, संचार, और मिसाइल सिस्टम बना रहा है।
  • स्टॉक 4.5% तक बढ़ा।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL):

  • 6.21% की बढ़त।
  • मिसाइल सिस्टम और नौसैनिक हथियारों में विशेषज्ञ। वैश्विक माँग बढ़ने से BDL को फायदा।
  • मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स:
  • शेयर 4% चढ़ा, इंट्राडे हाई 3,022.30 रुपये।
  • युद्धपोत और पनडुब्बियाँ बनाने में अग्रणी।
इसे भी पढ़ें:  Stock Market News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, आज के दिन भारतीय शेयर बाजार ने ली थोड़ी राहत की सांस

Defense Stocks पर निवेशकों की नजर

भारत-पाक तनाव के कारण पिछले हफ्ते डिफेंस स्टॉक्स में भारी उछाल आया है। Nifty India Defence Index में 0.3% की बढ़त हुई, जिसमें डेटा पैटर्न्स, मिश्रा धातु निगम, और सायंट DLM जैसे स्टॉक्स 5-6% चढ़े। हालांकि, पारस डिफेंस जैसे कुछ स्टॉक्स 5% गिरे।  ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों की सफलता के बाद निवेशकों में डिफेंस स्टॉक्स खरीदने की होड़ है

नोट :-  डिफेंस सेक्टर में वैश्विक माँग बढ़ रही है, और भारत की मेक इन इंडिया पहल इसे और बूस्ट दे रही है। लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि निवेश से पहले सर्टिफाइड एनालिस्ट्स से सलाह लें, क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:  Dubai Gold Rate Today: दुबई में सस्ता हुआ गोल्ड, जानें 10 ग्राम गोल्ड का कितना है कीमत
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now