Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold-Silver Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Rate Today Gold And Silver Price Today In India, Gold-Silver Rate , Gold Rate Today, Gold Price Today, Gold-Silver Price Today, Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले जानें सोना और चांदी के आज का भाव..! Gold-Silver Price, Gold Silver Price Today Gold Silver Rate

Gold-Silver Price: भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता होने के नाते, अपनी सोने की मांग को पूरा करने के लिए आयात पर बहुत अधिक निर्भर करता है। इसलिए, अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझानों का घरेलू सोने की कीमतों पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

दरअसल, वैश्विक बाजार में सोने की खरीद-फरोख्त अमेरिकी डॉलर में होती है। इस कारण, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव से सोने के दाम भी प्रभावित होते हैं। साथ ही, आयात शुल्क और करों के कारण भी सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। गुरूवार को सोने के वायदा भाव में कारोबार की शुरुआत में नरमी, जबकि चांदी भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

सोने के दाम में कमी

गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अगस्त 2025 की समाप्ति तिथि वाला सोना 98456 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 98579 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले से पहले सोने के व्यापारी सावधानी बरतते दिखे। सुबह 11:29 बजे सोना 439 रुपये सस्ता होकर 98140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें:  Gold Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, जानिए कीमतें ..!

चांदी की कीमत स्थिर

चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई। MCX पर 5 जुलाई 2025 की समाप्ति तिथि वाली चांदी गुरुवार को 101499 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली, जबकि बुधवार को यह 101380 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। दोपहर 11:37 बजे यह 39 रुपये की बढ़त के साथ 101419 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज (Gold-Silver Price in International Market)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा गिरावट के साथ और चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। Comex पर सोना 3,398 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,399.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.70 डॉलर की गिरावट के साथ 3,393.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें:  IPO Listing News: निवेशकों की मिली दमदार प्रतिक्रिया: 24 सितंबर को इन 3 आईपीओ की लिस्टिंग की तैयारी

सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.65 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.64 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 34.68 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MPC की बैठक से निवेशक सतर्क

बता दें कि बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक शुरू हुई थी, जिसके परिणाम 6 जून 2025 को घोषित होंगे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि RBI इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है। हालांकि, ब्याज दरों में कमी की संभावना कम होने के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now