Gold Price Today: अन्तरराष्ट्रीय बाजार के साथ भारत में भी मंगलवार सुबह एक बार फिर से सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई, दूसरी ओर, चांदी (Silver Price Today) ने नया ऑल टाइम हाई छू लिया है। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदें बढ़ रही हैं। अमेरिका और चीन के बड़े अधिकारी लंदन में व्यापार वार्ता कर रहे हैं, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वार्ता अच्छी चल रही है और सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
निवेशक अब बुधवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर ध्यान दे रहे हैं, जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक एमसीएक्स गोल्ड 5 अगस्त अनुबंध सुबह 9:20 बजे करीब 0.72% बढ़कर ₹96,475 प्रति 10 ग्राम पर था। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने के दामों में गिरावट (Gold Price Today)
सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 573 रुपये की गिरावट के साथ 96,600 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,173 रुपये था।
खबर लिखे जाने के तक कॉन्ट्रैक्ट 689 रुपये की गिरावट के साथ 96,494 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,600 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,431 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बता दें कि सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक भी रही फीकी (Silver Price Today)
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त नजर आई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 362 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,725 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,087 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 477 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,610 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,725 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,06,317 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। बता दें कि बीते चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,07,171 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें (Gold and Silver Prices in Global Market)
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट तो चांदी के वायदा में बढ़त देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,346.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,354.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 28.40 डॉलर की गिरावट के साथ 3,326.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।
वहीँ Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.89 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.79 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 36.59 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव आज 36.97 डॉलर के भाव पर दिन के और इस साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है।