Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Price Today: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत, प्राइस अब 1,01,350 रुपये..!

Gold Silver Rate Today Gold And Silver Price Today In India, Gold-Silver Rate , Gold Rate Today, Gold Price Today, Gold-Silver Price Today, Gold Silver Price Today: खरीदारी से पहले जानें सोना और चांदी के आज का भाव..! Gold-Silver Price, Gold Silver Price Today Gold Silver Rate

Gold Price Today :  अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव से सोने की कीमतों को बूस्ट मिला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने के दाम अभी और ऊपर चढ़ सकते हैं। ऐसे में सोने की कीमतों में फिर एक बार बड़ी छलांग देखने को मिली है। आज यानी 22 अप्रैल को गोल्ड के दाम 3000 रुपये बढ़ गए हैं। इसी के साथ सोना 1 लाख रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है की पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। इस वजह से तमाम एक्सपर्ट्स को अपने अनुमान बदलने पड़े हैं। गोल्ड प्राइस (Gold Price) में नरमी की बात करने वाले अब इसके तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान जता रहे हैं।

आज क्या है भाव? (Gold Price Today)

आज सोने की कीमतों में 3000 रुपये की तेजी आई है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,01,350 रुपये पहुंच गई है। जबकि कल इसका दाम 98,350 रुपये था। इस तरह, सोना एक लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया है। वहीं, चांदी का भाव 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Silver Price Today: चांदी में तेजी का दौर लौटा, लगातार तीसरे दिन भी जारी रही रैली,आज 4900 रुपये चढ़ा दाम

Silver Price Today: चांदी के दाम भी बढ़े

सोने के साथ चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 546 रुपये की तेजी के साथ 95,793 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,247 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 528 रुपये की तेजी के साथ 95,775 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,793 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,361 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऑल टाइम हाई पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना में 3,435.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,425.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 70.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,495.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 3,500.80 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के वायदा भाव 32.64 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.52 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 32.55 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें:  Gold Silver Price Today: महाशिवरात्रि पर सोना-चांदी की चमक बरकरार: रिकॉर्ड हाई पर कीमतें, देखें ताजा रेट्स

बदल गई तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के ऐलान के बाद सोने की दौड़ती कीमतें कुछ देर के लिए थम गई थीं, क्योंकि टैरिफ को लेकर तस्वीर साफ हो गई थी। इस वजह से तमाम एक्सपर्ट्स सोने के सस्ता होने के अनुमान लगाने लगे, लेकिन गोल्ड प्राइस छोटे से ब्रेक के बाद इतनी तेजी से बढ़े कि सभी अनुमान गलत साबित हो गए। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे टकराव के चलते सोने की कीमतों में फिर से तेजी आ रही है।

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now